चेन्नई से सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां पोन्नेरी में एक महिला ने पूर्व प्रेमी की हत्या करवाने के लिए 4 लोगों को सुपारी दी। इसके बाद उसने पूर्व प्रेमी को मिलने बुलाया और फिर धोखा देकर उसकी हत्या करा दी। मामले में बुधवार को पुलिस ने 20 साल की महिला को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने बताया कि पोन्नेरी की 28 साल की प्रिया दो बच्चों की मां है। कुछ साल पहले उसका 27 साल के गोपालकृष्णन के साथ प्रेम संबंध था। गोपाल एक कूरियर कंपनी में काम करता था। प्रिया और उसके पति कुछ साल पहले अलग हो गए थे।

गोपालकृष्णन जब पिछले महीने प्रिया से मिलने गया तो उसने दूरी बनानी शुरू कर दी। गोपालकृष्णन को शक हुआ कि वह किसी और के साथ रिश्ते में जुड़ गई है। इसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ। गोपाल ने प्रिया से नया रिश्ता छोड़ने के लिए कहा। इसके बाद बुधवार को प्रिया ने गोपालकृष्णन को फोन किया और उसे पोन्नेरी नगर पालिका ऑफिस के पास मिलने के लिए बुलाया।

हत्यारों ने रास्ते में पीछा कर की हत्या

गोपाल जब रास्ते में था तो 4 लोगों ने उसका पीछा किया और हथियार से उसके ऊपर हमला कर हत्या कर दी। थोड़ी देर बाद रास्ते पर जा रहे लोगों ने गोपाल को खून से लथपथ पाया और पोन्नेरी पुलिस को सूचित किया। इसके बाद गोपाल को सरकारी अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। पूछताछ में पता चला कि हत्या के पीछे उसकी प्रेमिका का हाथ है। इसके बाद प्रिया को पुझल के पास से एक गाड़ी से गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल पुलिस हत्यारों की तलाश कर रही है।

बेटे ने गला दबाकर की मां की हत्या

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में एक शख्स ने गला दबाकर अपनी मां की हत्या कर दी और फिर शव को सूटकेस में लेकर घूमने लगा। वह शव को संगम क्षेत्र में ठिकाने लगाने की फिराक में था कि पुलिस ने उसे पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लिया और महिला के शव को बरामद कर लिया।

मामले में पुलिस उपायुक्त (नगर) दीपक भूकर ने बताया कि शुक्रवार सुबह जब दारागंज थाने की पुलिस संगम क्षेत्र में गश्त कर रही थी तो उन्हें सूटकेस लिए एक संदिग्ध शख्स दिखा। पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो उसने अपना नाम हिमांशु बताया। उसने पुलिस को बताया कि वह बिहार के गोपालगंज का रहने वाला है।