तेलंगाना के निर्मल जिले से एक दिल को दुखाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक आदिवासी महिला को मजबूरन अपने बच्चे को सड़क पर जन्म देना पड़ा। दरअसल, महिला को जब प्रसव पीड़ा शुरू हुई तो एंबुलेंस सुविधा के लिए फोन किया गया। महिला ने काफी देर तक एंबुलेंस के आने का इंतजार किया। उस वक्त उसे प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। वह दर्द से परेशान थी। काफी इंतजार के बाद भी जब एंबुलेंस नहीं पहुंची तो महिला टेंशन में आ गई और डिलीवरी कराने के लिए पैदल की अस्पताल जाने लगी।

खराब सड़क के कारण समय पर नहीं पहुंची एंबुलेंस

इसी दौरान उसने सुनसान सड़क पर बच्चे को जन्म दिया। यह घटना शुक्रवार तड़के हुई जब महिला को प्रसव पीड़ा होने के बाद बुलाया गया एक एम्बुलेंस कथित तौर पर दूरदराज के गांव में खराब सड़क होने के कारण समय पर नहीं पहुंच सकी। घटना तुलसीपेट गांव की है।

महिला ने सड़क किनारे बच्चे को दिया जन्म

रिपोर्ट के अनुसार, गर्भवती महिला गंगामणि को एम्बुलेंस के आने में देरी होने के कारण पैदल चलना पड़ा। पैदल चलने के कारण उसका दर्द और बढ़ गया और उसे सड़क किनारे ही बच्चे को जन्म देने के लिए मजबूर होना पड़ा। कुछ घंटों के बाद एक एम्बुलेंस आई। एम्बुलेंस में मौजूद अस्पताल के कर्मचारियों ने गंगामणि और उसके नवजात शिशु की देखभाल की। इसके बाद मां और बच्चे को पेम्बी प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल केंद्र ले जाया गया। रिपोर्ट के अनुसार, मां और बच्चा दोनों सुरक्षित हैं।

शादी के लिए अच्छी लड़की नहीं खोज पाई मां तो बेटे ने ईंट से कूंचकर की हत्या

तेलंगाना के हैदराबाद से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां सिद्दीपेट इलाके में एक बेटे पर अपनी 45 साल की मां की हत्या का आरोप है। रिपोर्ट के अनुसार, उसकी मां उसकी शादी के लिए लड़की खोज रही थी। वह लड़की खोजने में कामयाब नहीं हो पाई थी। वह अभी भी बेटे की शादी के लिए लड़की देख रही थी। शादी के लिए लड़की ना मिलने पर आरोपी शख्स नाराज हो गया और मां की हत्या कर दी।