कानपुर में बीते शनिवार को एक दर्दनाक घटना प्रकाश में आई। परिवारिक कलह से आहत एक मां ने अपने दो साल के मासूम बच्चे को गोद में लेकर मिट्टी का तेल छिड़क आग लगा ली। आग की लपटे उठते देख विवाहिता की सास और ग्रामीणों ने किसी तरह से आग बुझाई । महिला और बच्चे को सीएचसी ले गए जहां से दोनो को हैलट अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया । हैलट पहुंचते-पहुंचते मां बेटे की मौत हो गई।
प्रॉपर्टी को लेकर चल रहा था विवादः बिल्हौर थाना क्षेत्र स्थित पातीनिवादा गांव में रहने वाले अनुराग यादव वैन चालक है । परिवार में पत्नी रेखा बेटे सूर्यांश और मां सन्नो के साथ रहते है । अनुराग यादव की शादी 4 साल पहले कानपुर के श्यामनगर में रहने वाली रेखा यादव से हुई थी। अनुराग यादव का प्रॉपर्टी को लेकर बड़े भाई निर्भय यादव से विवाद चल रहा था । जिसकी वजह से आए दिन विवाद होता रहता था । रेखा परिवारिक कलह की वजह से डिप्रेशन में रहती थी ।
National Hindi News, 6 October 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया से जुड़ी हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
खुद पर और बच्चे पर छिड़क लिया केरोसीनः शनिवार को अनुराग वैन चलाने के लिए गया था । सास सन्नो घर के बाहर बैठी थी , इसी दौरान रेखा बच्चे को लेकर कमरे में गई । बच्चे को गोद में बैठाकर खुद और बच्चे पर केसोसिन छिड़क आग लगा ली । चीख पुकार सुनकर और आग की लपटे उठते देखकर बचाने पहुंची सास सन्नो के भी हाथ झुलस गए ।
आंखों के सामने बहू और पोते ने तोड़ा दमः इस घटना के बाद से पूरा गांव सदमे है । सास सन्नो ने अपनी आंखो के सामने बहु और पौते को आग की लपटों के बीच देखा था। उनकी आंखो के सामने बहू और पोते ने तड़पते हुए दम तोड़ दिया । इस दिल दहला देने वाली घटना को देखकर ग्रामीण भी अपनी आंखो के आंसू नहीं रोक पा रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने दोनो शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
मायके पक्ष ने तनाव में रहने की बात बताईः बिल्हौर थानाध्यक्ष एसबी सिंह के मुताबिक महिला ने बच्चे को लेकर आग लगाई है। इस घटना में दोनों की मौत हो गई है। मृतका के मायके पक्ष ने तनाव में रहने की बात बताई है । मायके पक्ष की तरफ से अभी तहरीर नहीं मिली है । यदि कोई तहरीर मिलती है तो उसी अधार पर कार्रवाई की जाएगी।