Crime news: हरियाणा के हिसार में मौत के बाद 22 वर्षीय महिला को सजाकर अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जा रहा था। इस दौरान महिला के मायके वाले वहां पहुंच गए और चिता पर से बेटी की लाश को खिंचकर उतरवा दिया। महिला के मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया। मृतका की पहचान नीतू के रूप में की गई है।
नीतू के चचेरे भाई बिमलेश कुमार ने पुलिस के समक्ष दर्ज करायी शिकायत में कहा कि उसकी बहन की शादी वर्ष 2018 के अप्रैल महीने में हिसार के सनियान कॉलनी में रहने वाले कुलदीप से हुई थी। शादी के समय यथाशक्ति उसके परिवारवालों द्वारा कुलदीप के परिजनों को दहेज दिया गया था, लेकिन बाद में उनकी मांग बढ़ती गई। मांग पूरी न होने पर ससुरालवालों द्वारा उसकी बहन को प्रताड़ित किया जाने लगा।
एचटीएम पुलिस थाने के एसएचओ कंवर सिंह ने बताया, “पुलिस में दर्ज करायी गई शिकायत के अनुसार, पीड़िता के परिजन गुरुग्राम में रहते थे। उसने अपने मां-पिता जी को फोन कर कहा था कि पति और ससुरालवालों द्वारा दहेज के लिए उसे प्रतिड़ित किया जा रहा है। वे उसके ससुराल आएं और यहां से ले जाएं। इसके साथ ही पीड़िता ने अपने चचेरे भाई विमलेश को भी इसकी सूचना दी थी। सूचना मिलने के तुरंत बाद बिमलेश हिसार पहुंचे, लेकिन उन्होंने देखा कि नीतू मर चुकी है और उसके ससुरालवाले किसी को सूचना दिए बिना शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जा रहे हैं।”
[bc_video video_id=”6015963126001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
एचएचओ ने आगे बताया, “बिमलेश ने तत्काल इस बात की सूचना पुलिस को दी और चिता पर से शव को उतरवा दिया। इसके बाद शव हो पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। चचेरे भाई की शिकायत के आधार पर आईपीसी की धारा 304-बी (दहेज मौत) के तहत मृतका के पति कुलदीप, ससुर राधे श्याम, सास श्याम देवी और ननद के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।” हालांकि, अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। पुलिस ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।