यूपी के बांदा से दिल को दुखाने वाली खबर सामने आई है। यहां जिले के पैलानी थाना क्षेत्र के सांडी गांव में एक महिला ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। रिपोर्ट के अनुसार, 10 महीने पहले ही उसने प्रेम विवाह किया था। सोमवार को कथित रूप से उसने आत्महत्या कर ली। फिलहाल पुलिस मामले की हर एंगल से छानबीन कर रही है।
रिपोर्ट के अनुसार, महिला ने मकान के अंदर धोती से फंदा बनाकर फांसी लगा ली। घरवालों के अनुसार, पति ने पत्नी को अपनी मां प्रेमवती की मदद से नीचे उतारा मगर तब तक उसकी मौत हो गई थी। गांव के लोग घटना पर हैरानी जता रहे हैं। असल में 10 महीने पहले ही खप्टिहा कलां और सांडी गांव में स्थित पूर्वी माता काली देवी मंदिर में धूमधाम से रस्में हुईं थीं।
10 महीने पहले हुई थी शादी
मामले में पैलानी थाने के एसआई मनोज पांडेय ने बताया कि मृतका की पहचान किरण (20) के रूप में हुई है। उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है। उन्होंने आगे बताया कि किरण ने 10 महीने पहले ही पूर्व सांडी गांव के रहने वाले हरिओम निषाद से प्रेम विवाह किया था।
यह शादी दोनों परिवारों की रजामंदी से हुई थी। एसआई पांडेय ने आगे बताया कि परिजन आत्महत्या के कारण नहीं बता सके। अभी तक इस सिलसिले में कोई तहरीर नहीं मिली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
मेरठ में 19 साल के छात्र ने हॉस्टल के छत से कूदकर की खुदकुशी
यूपी के मेरठ से सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां 19 साल के इंजीनियरिंग छात्र ने हॉस्टल के छत से कूदकर अपनी जान दे दी। छात्र की पहचान शशि रंजन के रूप में हुई है। वह बिहार के सीतामढ़ी जिले का रहने वाला था और मेरठ में एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी में पढ़ता था। रिपोर्ट के अनुसार, उसने हॉस्टल की छत से कूदकर खुदकुशी कर ली। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। मामले में आगे की जांच की जा रही है। मामले में जानी थाना के एसएचओ प्रजंत त्यागी ने मीडिया को बताया कि घटना रविवार की देर रात करीब 11 बजकर 45 मिनट पर हुई। मेरठ के सुभारती विश्वविद्यालय के छात्रावास में एक छात्र ने सुसाइड कर लिया।