बिहार के अररिया जिले में एक महिला को कुछ लोगों ने पहले पीट-पीटकर अधमरा कर दिया और बाद में उसे खूंटे से बांधकर जिंदा जला दिया। इस अमानवीय घटना की वजह एक बच्चे को गायब कर उसकी हत्या करने को बताया जा रहा है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना से गांव में तनाव है। कई लोग गांव छोड़कर फरार हो गए हैं। पूछताछ से बचने के लिए कई लोगों ने रिश्तेदारों के यहां शरण ली हुई है।
घटना आठ अक्टूबर की है  : घटना रानीगंज थाना क्षेत्र के भोड़हा बेलगच्छी गांव की है। पीड़ित महिला का नाम सजनी देवी है। गांव में बीते आठ अक्टूबर को ग्रामीणों की भीड़ ने महिला की पिटाई कर उसको जिंदा जला दिया। वीडियो में कई लोगों के उसे जलाकर राख कर देने की बात करते हुए आवाज भी साफ सुनी जा रही है।

National Hindi News, 13 October 2019 Top Headlines Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड : बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले नौ महीने का एक बच्चा अचानक गायब हो गया था। कुछ दिन बाद उसकी लाश मिली तो घरवाले और ग्रामीण भड़क उठे। बच्चे के परिजनों का आरोप है कि इसी महिला ने उसको चोरी कर उसकी हत्या कर दी। इससे गुस्साए ग्रामीणों ने महिला को पकड़ लिया और लाठी-डंडे से बुरी तरह पिटाई करने के बाद उस पर मिट्टी का तेल डालकर उसको जिंदा जला दिया। पूरी घटना की किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया।

गांव में पुलिस तैनात, घरवाले भागे : घटना  के बाद से गांव में तनाव है और वहां भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। पुलिस आरोपियों की तलाश में कई जगह दबिश दी है। फिलहाल आरोपी गांव छोड़कर भाग निकले हैं। छापामारी और पूछताछ से बचने के लिए गांव के कई लोग घरों में ताले लगाकर रिश्तेदारों और परिचितों के यहां शरण लिए हुए हैं। अररिया के एसडीपीओ कुमार देवेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने चार आरोपियों को पकड़ा है। उनसे पूछताछ की जा रही है। जल्द ही दोषियों को पकड़ लिया जाएगा।