उत्तर प्रदेश के बरेली में पॉश इलाके में एक महिला का खून से लथपथ शव बरामद हुआ है। हत्या का शक उसके फरार हुए पति पर है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक शहर के पॉश इलाके गांधीपुरम में घर के अंदर एक महिला की हत्या कर दी गई। इस वारदात में महिला का गला और दोनों कलाइयां काट दी गईं और दोनों आंखें भी फोड़ दी गईं। हत्या का आरोप उसके शिक्षक पति पर लगा है जो वारदात के बाद शव को कमरे में बंद कर फरार है।

मायके वालों ने दिनभर किया फोनः अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) अभिनंदन सिंह ने रविवार (18 अगस्त) को बताया कि गांधीपुरम इलाके में किराये के मकान में रहने वाली आरती रस्तोगी का खून से लथपथ शव शनिवार रात करीब 11 बजे उसके कमरे में पाया गया। उन्होंने बताया कि शनिवार सुबह आरती के मायके के लोगों ने उसे फोन किया, मगर किसी ने नहीं उठाया। उसके पति धीरज का फोन भी बंद था।
National Hindi News, 18 August 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें

पूरे दिन में कई बार कोशिश करने के बाद भी जब दोनों में से किसी से बात नहीं हो सकी तो आरती के मायके के लोगों ने शाम करीब सात बजे मकान मालिक नीरज की पत्नी मोनी अग्रवाल को फोन किया। मोनी ने वहां पहुंचकर खिड़की से झांका तो पाया कि आरती खून से लथपथ बिस्तर पर पड़ी थी। इस पर रात करीब 10 बजे पुलिस को सूचना देकर बुलाया गया। दरवाजा तोड़कर कमरे में दाखिल होने पर वीभत्स मंजर दिखा।
“Bihar News Today, 18 August 2019: बिहार से जुड़ीं सभी खास खबरों के लिए क्लिक करें

[bc_video video_id=”5803002655001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

दहेज प्रताड़ना का भी लगा आरोपः सिंह ने बताया कि आरती के साथ हद दर्जे की क्रूरता की गई थी। उसका गला और दोनों कलाइयां काट दी गई थीं और उसकी आंखें भी फोड़ दी गयी थीं। उन्होंने बताया कि घटना के बाद से आरती का पति धीरज लापता है। आरती के परिजनों ने उसी पर हत्या का आरोप लगाया है। मकान मालिक नीरज का कहना है कि आरती अक्सर आरोप लगाती थी कि दहेज की मांग को लेकर धीरज आए दिन उससे झगड़ा करता है। यह मामला पुलिस के पास भी गया था। चार दिन पहले अशरफ खां छावनी पुलिस चौकी में आरती ने शिकायत की तो पुलिस ने दोनों को बुलाकर समझाया था। बहरहाल, धीरज की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की चार टीमें बनाई गई हैं।