ओडिशा में कथित रूप से पांच साल की एक बच्ची के साथ दुष्कर्म और हत्या पर पुलिस के कार्रवाई नहीं करने से परेशान होकर की राजधानी भुवनेश्वर में दंपति ने विधानसभा के सामने आत्मदाह का प्रयास किया। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत उन्हें रोक लिया और अस्पताल में पहुंचा दिया। दंपति का कहना है कि पुलिस ने जुलाई में उनकी पांच साल की बेटी के कथित दुष्कर्म और हत्या पर कार्रवाई नहीं की। वर्तमान में राज्य विधानसभा का सत्र भी चल रहा है।
घटना को लेकर कहा जा रहा है कि आरोपी राज्य के एक मंत्री का नजदीकी है। ऐसे में मंत्री के दबाव में पुलिस कार्रवाई करने से बच रही है। आरोप है कि कुछ दिन पहले भोर में पुलिस महिला के घर पहुंची और धमकाते हुए उससे मामले में चुप रहने को कहा।