असम के तिनसुकिया जिले में भीड़ ने एक महिला और उसके बेटे को पीट-पीटकर मार डाला। लोगों को शक था कि महिला और उसके बेटे ने अपनी बहू की हत्या कर दी है। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। फिलहाल कोई भी आरोपी गिरफ्तार नहीं हुआ है।
तिनसुकिया थाना प्रभारी दीपक तिमुली के मुताबिक, यह घटना जिले के रोंगपुरिया इलाके की है, जो राजधानी दिसपुर से 485 किलोमीटर दूर स्थित है। मृतकों की पहचान जमुना तांती और अजय के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि अजय और राधा की शादी 2 साल पहले हुई थी। बुधवार को अजय ने अपने पड़ोसियों को बताया कि उसकी पत्नी और बेटी लापता हैं। इसके बाद राधा के परिजन शुक्रवार (7 जून) को अजय के घर गए और राधा व उसकी बेटी को तलाश करने लगे।
National Hindi News, 09 June 2019 LIVE Updates: देश-विदेश की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
जांच के दौरान अजय की पत्नी राधा का शव उनके घर के पास एक सैप्टिक टैंक में मिला। हालांकि राधा की 2 महीने की बेटी का अब कोई सुराग नहीं लगा। बेटी की लाश देखने के बाद राधा के परिजन भड़क गए और उन्होंने अजय के घर में तोड़फोड़ शुरू कर दी। वहीं, मामले की जानकारी इलाके के लोगों को मिली तो वे भी नाराज हो गए। उन्हें शक था कि जमुना तांती और अजय ने मिलकर राधा की हत्या कर दी है। ऐसे में उन्होंने मां-बेटे को घेर लिया और पीटना शुरू कर दिया। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मां-बेटे को बचाया।
तिनसुकिया थाना प्रभारी दीपक तिमुली के मुताबिक, मारपीट में जमुना तांती और अजय बुरी तरह घायल हो गए। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां महिला ने शाम को ही दम तोड़ दिया। वहीं, शनिवार सुबह अजय की भी मौत हो गई। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।