नोएडा थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के सेक्टर 31 में रहने वाली एक महिला वकील की बीती रात अज्ञात बदमाशों ने उनके घर पर हत्या कर दी। थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक राजवीर सिंह चौहान ने बताया कि श्रीमति कुलजीत कौर (60) सेक्टर 31 के बी -218 में रहती थीं। वह पेशे से वकील थीं। कुलजीत कौर के पति का काफी पहले देहांत हो चुका है।

देर रात मिला शवः थाना प्रभारी राजवीर सिंह चौहान ने बताया कि मंगलवार ( 2 जुलाई) देर रात  कुलजीत कौर का शव उनके घर में मिला। कौर ने एक सप्ताह पहले एक दंपति को अपने घर पर काम के लिए रखा था। प्राप्त जानकारी के मुताबिक दोनों नौकर नौकरानी घर से गायब है। महिला की कार भी घर से गायब है।
National Hindi News, 03 July 2019 LIVE Updates: दिन भर की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

प्रॉपर्टी को लेकर चल रहा था विवादः थाना प्रभारी राजवीर सिंह चौहान ने बताया कि पुलिस उनके परिजन से बातचीत कर रही है। उन्होंने बताया कि अभी तक की जांच में यह बात सामने आई है, कि कुलजीत कौर का अपनी ननद से प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा था, तथा यह मामला उच्चतम न्यायालय में लंबित है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच के लिए पुलिस की तीन टीमें बनाई गई हैं। पुलिस द्वारा आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है। इससे पहले बिहार के नौबतपुर में जमीन विवाद के चलते एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जानकारी के मुताबिक घटना के समय ममता और उनका छोटा बेटा घर में मौजूद थे। उनका दूसरा बेटा कोचिंग सेंटर गया हुआ था। इसी दौरान आरोपी हरिकांत महिला के घर में घुसा और उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। इस मामले में महिला के पति की शिकायत पर आरोपी समेत पांच लोगों के खिलाफ पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज की गई थी।