मध्यप्रदेश के जबलपुर में एक पत्नी की खौफनाक साजिश के खुलासे ने यहां लोगों को सन्न कर दिया है। जिस तरह से इस महिला ने एक कत्ल को अंजाम दिया और फिर अपने गुनाहों को छिपाने की खातिर पुलिस को बरगलाया उसके बारे में सुनकर आप दंग रह जाएंगे। लेकिन कहते हैं कि जुर्म की उम्र बड़ी नहीं होती। बीते शनिवार (29 जून, 2019) को जंगल में एसएएफ जवान की लाश मिली थी और पुलिस ने इस लाश के पीछे छिपी एक गहरी साजिश की दास्तान को जल्दी ही बेपर्दा कर दिया है।
पुलिस के मुताबिक छठवीं बटालियन के जवान राकेश एसएएफ क्वार्टर रांझी में पत्नी दुर्गा बेन और 11 साल के बेटे वंश और चार साल की बेटी अनन्या के साथ रहते थे। राकेश की हत्या उसकी पत्नी ने अपनी नाबालिग सहेली और चचेरी बहन के साथ मिलकर की थी। दरअसल राकेश आदतन शराबी था और अपनी पत्नी से अक्सर मारपीट किया करता था। दुर्गा बेन को यह भी शक था कि उसके पति के अवैध संबंध किसी अन्य महिला से हैं। इन सभी बातों से परेशान दुर्गा ने शुक्रवार (28 जून, 2019) की रात अपनी सहेली और चचेरी बहन की मदद से राकेश का गला घोंट दिया। इन सभी ने नींद में सो रहे राकेश के गले में चुनरी को फंदा बनाकर लपेटा और उसी से उसकी हत्या कर दी। हत्या के वक्त राकेश के दोनों बेटे दूसरे कमरे में सो रहे थे।
हत्या के बाद यह सभी करीब 15 घंटे तक शव के साथ ही थे। दुर्गा ने अपनी मां को भी यहां बुला लिया था। अगले दिन दोपहर करीब 2 बजे दुर्गा अपनी एक सहेली के साथ पति की लाश को लेकर स्कूटी पर गई और उसे जंगलों में फेंक कर वापस आ गई। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को देख आरोपी दुर्गा बेन की पहचान की जो पति की लाश के साथ नजर आई थी। इस मामले में पुलिस ने दुर्गा बेन, उसकी मां सकुरानी ठाकुर, चचेरी बहन काजल और पड़ोस में रहने वाली 16 साल की किशोरी को पकड़ा है। पकड़े जाने से पहले दुर्गा ने पुलिस को बरगलाने की भी कोशिश की और बताया था कि उसके पति 15,000 रुपए लेकर घर से गए थे और फिर वापस नहीं आए थे। बहरहाल अब एक खौफनाक साजिश के खुलासे के बाद पुलिस कानून के मुताबिक कार्रवाई में जुटी हुई है। (और…CRIME NEWS)

