राजस्थान के कोटा में 50 साल की महिला की अपने पति की रिटायरमेंट की पार्टी में अचानक मौत हो गई। दंपति के करीबी लोगों ने बताया कि देवेंद्र संदल अपनी पत्नी दीपिका की देखभाल के लिए समय से पहले रिटायरमेंट ले रहे थे। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी हार्ट पेशेंट थीं। डकनिया इलाके में ‘सेंट्रल वेयरहाउस’ स्थित देवेंद्र के ऑफिस में मंगलवार को दीपिका की मौत हो गई।
घटना का एक वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर सामने आया जिसमें एक कर्मचारी देवेंद्र को माला पहनाते दिख रहा है और दीपिका उनके पास खड़ी मुस्कुरा रही हैं। वीडियो में दिख रहा है कि इसके बाद दीपिका की तबीयत अचानक बिगड़ गई और वह कुर्सी पर बैठ गईं और सामने मेज पर गिर गईं। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
‘यह काफी पीड़ादायक है’
वीडियो वायरल होने के बाद लोग सोशल मीडिया पर लोगों के भावकु करने वाले कमेंट आ रहे हैं, लोगों का कहना है कि इससे दुखद कुछ नहीं, यह काफी पीड़ादायक है। कुछ ने कहा है कि यह कुदरत का क्रूर न्याय है। लोगों ने कहा है कि पल में खुशियां मातम में बदल गईं। वहीं मीडिया से बात करते हुए देवेंद्र संदल का दर्द छलका है।
उनका कहना है कि उसने मेरे स्वागत के लिए पूरे घर में फूल बिछा रखे थे, ढोल वाले को बुलवाया था। 50 लोग मेरा इंतजार कर रहे थे। वह बहुत खुश थी, काम की वजह से ऑफिस जल्दी आना पड़ता था और देर तक रुकना पड़ता था। मैं उसे समय नहीं दे पाता था, सोचा जल्दी रिटायर होकर उसकी देखभाल करूंगा, रिटायरमेंट मिली तो सभी लोग खुश थे मगर उसी दिन वह छोड़कर चली गई। अब हर तरफ मातम फैला है, अब मैं जिसके लिए जल्दी रिटायर हुआ वही नहीं रही।
देवेंद्र का कहना है कि मेरी तो दुनिया ही उज़ड़ गई, मैंने जिसके लिए समय से पहले ही रिटायरमेंट लिया अब नहीं रही। पल भर में खुशियां मातम में बदल गईं। दीपिका बहुत अच्छी पत्नी थी, उसने घर को फूलों से सजाया था। मुझे पार्टी तक लेकर आई, और शामिल होने के लिए भी कहा। वह इस बात से बहुत खुश थी कि हम मैं उसे समय दे सकूंगा।
परिवार में तीन पत्नियों की पहले ही चुकी है मौत
एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, इस घटना से पूरा परिवार सदमे में हैं। घर में तीन भाइयों की पत्नियों की मौत हो चुकी है। पार्टी में शामिल होने परिवार और रिश्तेदार सभी लोग आए थे मगर अचानक इस घटना ने सबका दिल तोड़ दिया।
ऑफिस के दोस्तों ने माल्यार्पण किया था, पत्नी काफी खुश थीं मेरे साथ थीं। उन्होंने घर में काफी तैयारी की हुई थी। पार्क में लगभग 50 लोग इंतजार कर रहे थे, अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी और वे हमें छोड़कर चली गईं। सबकुछ तबाह हो गया।