बेंगलुरु के इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड मामले में पत्नी निकिता सिंघानिया और उसके परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। इस केस की चर्चा पूरे देश में हो रही है, सोशल मीडिया पर लोग पुरुषों के अधिकार की बात कर रहे हैं और अतुल के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं।

पीटीआई-भाषा की रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर प्रदेश निवासी सॉफ्टवेयर एआई इंजीनियर सुसाइड मामले में अतुल की पत्नी और उसके परिजनों के खिलाफ खुदकुशी के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया। मामले में पुलिस ने बताया कि बेंगलुरु की प्राइवेट कंपनी में काम करने वाले अतुल सुभाष ने 24 पन्नों का सुसाइड नोट छोड़ा है, जिसमें उसने शादी के बाद जारी तनाव और उसके खिलाफ दर्ज कई मामलों और उसकी पत्नी, उसके रिश्तेदार का जिक्र है। अतुल ने न्याय सिस्टम पर भी सवाल उठाए हैं।

‘न्याय मिलना बाकी’’

पुलिस ने आगे बताया कि सुभाष का शव मंजूनाथ लेआउट क्षेत्र में स्थित उनके आवास पर फंदे से लटका मिला। उनके कमरे में एक तख्ती भी लटकी मिली जिसमें लिखा था ‘‘न्याय मिलना बाकी’’ है। अतुल ने अपने कथित सुसाइड नोट में बार-बार अपनी पत्नी निकिता का जिक्र किया है, उन्होंने पत्नी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इसके साथ ही पूरे देश में निकिता की चर्चा होने लगी है। इस आर्टिकल में हम आपको बता रहे हैं कि निकिता कौन है और क्या करती है?

कौन है निकिता सिंघानिया ?

अतुल और निकिता ने लव मैरिज की थी। दोनों की मुलाकात एक मैरिज वेबसाइट पर साल 2019 में हुई थी। इसके बाद दोनों ने दो साल बाद 2021 में शादी कर ली थी। शादी के कुछ दिनों तक सब ठीक रहा मगर फिर जो हुआ वह अब सबके सामने है।अतुल सुभाष की मौत के साथ ही हर कोई निकिता के बारे में चर्चा कर रहा है। निकिता पर पति अतुल ने सुसाइड नोट और वीडियो में आरोप लगाए हैं। जनसत्ता इन आरोपों की पुष्टि नहीं करता है। पीटीआई के अनुसार, निकिता के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया गया है।

सूत्रों के अनुसार, निकिता सिंघानिया दिल्ली में रहती हैं। वे एक वर्किंग वुमन हैं। वे एसेंचर में काम करती हैं वहीं निकिता का परिवार जौनपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र में रहता है। निकिता दिल्ली में ही नौकरी करती हैं। निकिता की मां एक हाउसवाइफ हैं और भाई की कपड़े की दुकान है।

अतुल ने क्या आरोप लगाया?

सुसाइड नोट में अतुल ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी के परिजन उन्हें (सुभाष) बार-बार रुपयों के लिए परेशान करते थे और लाखों रुपये मांगते थे और जब उन्होंने रुपए देने से इनकार कर दिया तो उनकी पत्नी कथित तौर पर 2021 में बेटे के साथ घर छोड़कर चली गई। सुभाष ने आरोप लगाया, ‘‘मेरी पत्नी मेरे बच्चे को अलग रखेगी और मुझे, मेरे बुजुर्ग माता-पिता तथा मेरे भाई को परेशान करने के लिए और भी मामले दर्ज कराएगी। मैं गुजारा भत्ता के लिए उसे जो पैसे देता हूं वह उसका इस्तेमाल हमारे बच्चे के कल्याण के बजाय मेरे और मेरे परिवार के खिलाफ एक हथियार के तौर पर इस्तेमाल कर रही है।’’

अतुल सुभाष केस से जुड़ी हर खबर पढ़ें-