सिंगिंग की दुनिया में दलेर मेहंदी एक जाना पहचाना नाम है। सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद उन्होंने भी अपने साथ हुए खतरनाक वाकये को एक टीवी चैनल से बातचीत के दौरान साझा किया है। दलेर मेहंदी एक चैनल पर मूसेवाला हत्याकांड के ऊपर बात कर रहे थे, तभी उन्होंने बताया कि एक बार उन पर अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम ने गोलियां चलवाई थी।

Continue reading this story with Jansatta premium subscription
Already a subscriber? Sign in

क्या बोले दलेर मेहंदी: बता दें कि, पंजाब में 29 मई को लोकप्रिय गायक सिद्धू मूसेवाला की मानसा जिले के जवाहरके गांव के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसी मुद्दे पर बात करते हुए दलेर मेहंदी एक न्यूज टीवी चैनल से बात रहे थे। जब उनसे सवाल पूछा गया कि क्या कभी उन्हें किसी गैंग या गैंगस्टर से धमकियां मिली हैं तो दलेर मेहंदी ने हां में जवाब देते हुए कभी अंडरवर्ल्ड डॉन रहे अबू सलेम का नाम लिया।

साल 2000 की है घटना: दलेर मेहंदी ने बताया कि, साल 2000 में डॉन अबू सलेम ने उन्हें कहा था कि हम तुम्हारे ऑफिस में बताये गए समय पर आएंगे और गोलियां मारेंगे। दलेर मेहंदी बताते हैं कि पहली बार इस धमकी पर उन्हें विश्वास नहीं हुआ था कि धमकी देने वाला शख्स अबू सलेम है। लेकिन जब सच में तय वक़्त के मुताबिक, बदमाशों ने ऑफिस पर हमला कर गोलियां बरसाईं तो दलेर मेहंदी हैरान रह गए थे।

अबू सलेम ने किया था फोन: दलेर मेहंदी ने इस बातचीत में आगे बताया कि, हमले के कुछ देर बाद उन्हें एक फोन आया जिसमें उनसे पूछा गया था कि; क्या अब तुम्हें यकीन है कि मैं अबू सलेम हूं और यह कर सकता हूं। दलेर के मुताबिक, घटना के थोड़ी देर बाद पहुंची पुलिस ने उन्हें जानकारी दी थी कि ऑफिस पर हुआ यह हमला अबू सलेम के गुर्गों द्वारा किया गया था।

आर्टिस्ट होते हैं सॉफ्ट टारगेट: दलेर मेहंदी के मुताबिक, हमले के बाद उन्हें सरकार ने एक साल तक सुरक्षा दी थी और उनके आसपास दिल्ली और पंजाब पुलिस के 12 सुरक्षागार्ड्स को तैनात किया गया था। इसके अलावा राजस्थान पुलिस के भी 17 जवान उनकी सुरक्षा में लगाए गए थे। उन्होंने बताया कि भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में गैंगस्टर्स का अपना एक सिंडिकेट है और आर्टिस्ट इनके लिए सॉफ्ट टारगेट होते हैं।

मुसीबत में नहीं देता कोई साथ: पूरे मामले पर बात करने के दौरान दलेर मेहंदी ने कहा कि, उनका मानना है कि गायकों को गाने में गन कल्चर, नशे और गलत शब्दों के प्रचार से बचना चाहिए। दलेर ने कहा कि आर्टिस्ट को बहुत सारी बातों से बचना चाहिए क्योंकि कोई कभी भी अपने मन में रंजिश पाल सकता है। साथ ही उन्होंने बताया कि बचना इसलिए भी जरूरी है कि क्योंकि मुसीबत आने पर यहां कोई आर्टिस्ट के साथ नहीं खड़ा होता।