आज बात बांग्लादेश की एक अभिनेत्री के कत्ल की जिसने पूरे देश को चौंका दिया था। पुलिस इस केस की जांच में जुटी रही लेकिन कातिल का पता कई दिनों तक नहीं चला। हालांकि, वारदात में इस्तेमाल की गई एक प्लास्टिक की रस्सी ने सारी कहानी बयां कर दी। दरअसल, इस पूरी वारदात के पीछे अभिनेत्री राइमा इस्लाम शिमू के पति शखावत अली का ही हाथ था।

बांग्लादेश की अभिनेत्री राइमा इस्लाम शिमू ने करीब 16 साल पहले शखावत अली से प्रेम विवाह किया था। शुरुआती जिंदगी खुशहाली से बीती फिर दोनों दो बच्चों के माता-पिता भी बने। इस प्रेम कहानी में शायद राइमा को नहीं पता था कि एक दिन उनका ही पति कातिल बन जाएगा। लेकिन जब पुलिस ने इस हत्या का खुलासा किया तो बेहद ही डरावनी कहानी सामने आई।

पुलिस ने बताया कि, 16 जनवरी को राइमा को आखिरी बार देखा गया फिर ढाका के बाहरी इलाके में दो बोरे में बंद लाश बरामद हुई। इसके बाद जब शिनाख्त हुई तो वह लाश मशहूर अभिनेत्री राइमा की निकली। इसी जांच में पता चला कि 16 जनवरी को सुबह 7 से 8 बजे के बीच झगड़े के बाद राइमा की हत्या गला दबाकर की गई थी। इस काम को राइमा के पति शखावत अली ने अंजाम दिया था फिर दोस्त को मदद के लिए बुलाया था।

https://youtu.be/T0py9eY_Ze4

शखावत ने अपने दोस्त के साथ मिलकर राइमा के शव के कई टुकड़े किए और दो बोरों में भरकर प्लास्टिक की रस्सी से सिलाई कर दी। जब इस घटना को अंजाम दिया गया तो घर के दरबान को खाना लाने के बहाने बाहर भेज दिया गया था। इसके बाद वह बोरे को कार में लेकर शव के हिस्सों को ठिकाने लगाने पहुंचे थे। हालांकि, वह उस दिन सुबह शव कहीं फेंक नहीं पाए इसलिए वापस घर लौट आये।

पुलिस ने बताया राइमा के पति शखावत उसी 16 जनवरी की शाम को फिर शव को लेकर घर से बाहर निकले और ढाका के बाहरी इलाके में शव को फेंक दिया। जब शव की शिनाख्त हुई तो पुलिस घर पर पूछताछ के लिए पहुंची। छानबीन और सबूत जुटाने के क्रम में पुलिस को प्लास्टिक की रस्सी का वह बचा हुआ बंडल शखावत की कार में मिला। इसी रस्सी के एक टुकड़े से उन दोनों बोरों को सिला गया था।

पुलिस ने बताया कि वारदात को अंजाम देने के बाद गाड़ी धुली गई और फिर गंध मिटाने के लिए ब्लीच का इस्तेमाल भी किया गया था। पुलिस ने तमाम सबूत इकट्ठा किए और पति व उसके दोस्त को हिरासत में लेकर पूछताछ की। इसके बाद, शखावत अली और उसके दोस्त ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। इस तरह प्लास्टिक की एक रस्सी ने कत्ल का राज तो खोला ही बल्कि एक कातिल को भी पकड़वाया।

बता दें कि, राइमा इस्लाम शिमू बांग्लादेश की मशहूर अभिनेत्री थी। उन्होंने 50 से ज्यादा बांग्लादेशी टीवी सीरियलों और 25 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया था। इसके अलावा, राइमा इस्लाम शिमू का अपना निजी प्रोडक्शन हाउस भी था। जिसके अंतर्गत फिल्म, एड व टीवी सीरियल से जुड़े काम होते थे।