हम जिस समाज में रहते हैं उसका एक बड़ा जिम्मेदार हिस्सा पुलिस होती है। समाज के हर वर्ग की सुरक्षा व शांति बनाए रखने की जिम्मेदारी पुलिस के कंधों पर ही होती है। हर छोटी से बड़ी घटना के बारे कोई भी नागरिक सबसे पहले पुलिस को ही सूचना देता है, क्योंकि उसे यह विश्वास होता है कि पुलिस विभाग से जुड़ा व्यक्ति ही मामले को आसानी से सुलझा देगा।

Continue reading this story with Jansatta premium subscription
Already a subscriber? Sign in

लोग अक्सर अपनी शिकायत लेकर किसी पुलिस स्टेशन या पुलिस अधिकारी के पास जाते हैं, लेकिन बहुत कम लोगों को अधिकारियों के बारे में और उनके अधिकारों की जानकारी होती है। अधिकतर लोग पुलिस विभाग के पदों और उन पर आसीन अधिकारियों के कार्यक्षेत्र से भी अंजान होते हैं। ऐसे में हम आज आपको बताएंगे कि पुलिस विभाग में डीआईजी (DIG) और डीजीपी (DGP) में कौन सा अधिकारी सीनियर होता है। साथ ही यह भी बताएंगे कि इन अधिकारियों की गाड़ी की नंबर प्लेट और वर्दी में क्या फर्क होता है जिससे हम उनकी पहचान कर सकते हैं।

कौन होता है सीनियर: बता दें कि पुलिस विभाग में सबसे बड़ा पद पुलिस महानिदेशक यानी डीजीपी का होता है। डीजीपी ही पूरे राज्य की पुलिस का मुखिया होता है, जो भारतीय पुलिस सेवा के द्वारा चुना जाता है। पुलिस विभाग के सभी अधिकारी पुलिस सेवा के कानूनों के तहत काम करते हैं और डीजीपी हर प्रकार की घटनाओं पर नजर बनाएं रखते हैं। वहीं पुलिस उपमहानिरीक्षक यानी डीआईजी प्रदेश के किसी जोन की पुलिस में दूसरे नंबर का अधिकारी होता है। तय रेंज में तैनात पुलिस अधिकारी छोटे-बड़े घटनाक्रमों के संबंध में डीआईजी को रिपोर्ट करता है।

गाड़ी की नंबर प्लेट भी एक पहचान: प्रदेश के पुलिस अधिकारी तय वाहनों के साथ अपनी जिम्मेदारी को निभाते हैं। यह गाड़ियां शासन द्वारा आवंटित की जाती हैं। ऐसे में अधिकारियों के पदानुसार उनकी गाड़ियों के नंबर प्लेट पर कुछ विशेष निशान होते हैं, जैसे यदि नीली प्लेट पर स्टार बने हैं तो वह पुलिस विभाग की गाड़ी होगी। वहीं, गाड़ी पर यदि तीन स्टार बने हो तो यह डीजीपी के लिए आवंटित होता है। दो स्टार के साथ दिखने वाली नंबर प्लेट आईजी रैंक के अधिकारी की जबकि एक स्टार की गाड़ी डीआईजी रैंक के अधिकारी के लिए शासन द्वारा दी जाती है।

वर्दी से ऐसे करें पहचान: पुलिस विभाग के लिए खाकी वर्दी ही उसके लिए आन-बान और शान होती है। पुलिस सेवा के अफसरों को उनके पद के अनुसार वर्दी पर प्रतीक चिन्ह दिए जाते हैं। पुलिस विभाग के सबसे बड़े अधिकारी यानी डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (डीजीपी) की वर्दी पर प्रतीक के रूप में अशोक स्तंभ की लाट के साथ दो तलवारें होती हैं। जबकि डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (डीआईजी) की वर्दी पर प्रतीक चिन्ह के रूप में अशोक की लाट के साथ तीन स्टार बने होते हैं।