देश के हर राज्य के पुलिस विभाग के पास जिम्मेदारी होती है कि वह समाज में कानून व्यवस्था को बनाएं रखे और जनता की सुरक्षा को बरकरार रखे। हालांकि कुछ ऐसे पद होते हैं जिनके बारे में ज्यादा सुनते हैं जैसे थानाध्यक्ष, डीएसपी, एसपी और एसीपी। ऐसे में आज जानते हैं कि आखिर डीएसपी (DSP) और एसीपी (ACP) के पद में क्या अंतर होता है और इन दोनों में कौन सा अफसर बड़ा होता है।

Continue reading this story with Jansatta premium subscription
Already a subscriber? Sign in

DSP कौन होता है?

डीएसपी, डिप्टी सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (Deputy Superintendent Of Police) का शार्ट फॉर्म होता है। इसे हिंदी में हम पुलिस उपाधीक्षक कहते हैं। किसी भी जिले का डीएसपी, वहां के एसपी या एसएसपी के निर्देशों से बंधा होता है। डीएसपी किसी भी घटनाक्रम के संबंध में इन्ही दो अफसरों को रिपोर्ट भी करता है। जबकि डीएसपी के नीचे एसओ (Circle Officer) और एसएचओ (station House Officer) आते हैं। दरअसल, डीएसपी (DSP) का पद जिले में थानों से सम्बंधित होता है।

DSP की वर्दी में तीन स्टार

डीएसपी के पद पर तैनात अफसर राज्य पुलिस सेवा से सम्बंधित होते हैं। ये पीपीएस यानी प्रोविंसियल पुलिस सर्विस (PPS) अधिकारी कहलाते हैं और इनकी वर्दी पर तीन स्टार होते हैं। कई राज्यों के साथ-साथ यूपी में कई सर्किल में तैनात डीएसपी को सर्किल ऑफिसर (CO) भी कहते हैं। हालांकि, पुलिस विभाग से जुड़े आंतरिक ढांचे में यह अधिकारी डीएसपी ही कहे जाते हैं।

कौन होता है एसीपी (ACP)

असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस को ही शार्ट फॉर्म में हम एसीपी कहते हैं। हिंदी भाषा में एसीपी को सहायक पुलिस आयुक्त के नाम से जाना जाता है लेकिन लोग आसानी के चलते इन्हें एसीपी के नाम से ही पुकारते हैं। दरअसल, कमिश्नरी प्रणाली में एसीपी पद का प्रावधान है। सामान्य पुलिस व्यवस्था में जैसे डीएसपी का पद होता है, वैसे ही कमिश्नरी प्रणाली (Commissionerate System) में एसीपी का पद होता है। डीएसपी के तरह एसीपी के नीचे भी दो या उससे अधिक थाने सम्बंधित होते हैं।

DSP-ACP होते हैं एक समान पद

पुलिस व्यवस्था के हिसाब से यह दोनों पद एक समान ही होते हैं। अंतर बस इतना सा होता है कि कमिश्नरी प्रणाली वाले महानगरों व जिलों में जिस अधिकारी को एसीपी (Assistant Commissioner of Police) कहा जाता है, वहीं सामान्य पुलिस व्यवस्था में उस अधिकारी को डीएसपी (Deputy Superintendent Of Police) कहते हैं। यह दोनों अधिकारी ही अपने-अपने स्तर के पद पर समान अधिकार रखते हैं और दोनों ही अधिकारी तीन स्टार वाली वर्दी (Police Uniform) पहनते हैं।