Son Killed Father: राजधानी दिल्ली में बाप-बेटे के रिश्ते को शर्मसार करने वाला एक खतरनाक वाकया सामने आया है। रिपोर्ट के मुताबिक पश्चिमी दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके के मादीपुर गांव में एक युवक को अपने पिता का गला काटकर हत्या करने और गुपचुप तरीके से जल्दी अंतिम संस्कार करने की कोशिश के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पिता की हत्या के आरोपी बेटे को पुलिस ने श्मशान घाट के पुजारी और प्रबंधन से जुड़े अधिकारियों-कर्मचारियों की सतर्कता की वजह से गिरफ्तार किया जा सका।

श्मशान घाट के पुजारी और प्रबंधकों ने शक होने पर पुलिस को दी सूचना

मादीपुर गांव में कथित तौर पर अपने पिता की गला काटकर हत्या करने वाले एक कलियुगी बेटे की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने शुक्रवार को मामले की जानकारी सार्वजनिक की। दिल्ली पुलिस ने कहा कि हत्या के बाद आरोपी गुपचुप तरीके से शव का अंतिम संस्कार करने की कोशिश कर रहा था। श्मशान घाट के पुजारी ने शक होने पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम ने श्मशान पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया।

श्मशान पहुंची पुलिस ने पूछताछ के बाद हत्या के आरोपी को गिरफ्तार किया

दिल्ली पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) विचित्र वीर ने इस मामले में कहा कि पंजाबी बाग पुलिस स्टेशन को गुरुवार को फोन पर पश्चिमपुरी के श्मशान घाट से एक सूचना मिली थी। श्मशान घाट के प्रभारी संजीव चौहान ने कहा कि रिंकू यादव नाम का एक युवक अपने पिता सतीश यादव के शव के अंतिम संस्कार के लिए वहां आया था। उन्होंने कहा, “श्मशान पर अंतिम संस्कार कराने वाले पुजारी ने शव की गर्दन और बांह पर कुछ संदिग्ध सर्जिकल कट देखा। पुजारी ने तुरंत श्मशान घाट प्रभारी को इस बारे में बताया। उन दोनों ने इस बारे में रिंकू यादव से पूछताछ की, लेकिन उसने कोई संतोषजनक जवाब नहीं था। शक पुख्ता होने के बाद दोनों ने पीसीआर कॉल की और पुलिस को श्मशान घाट बुलाया।”

पुलिस पूछताछ में रिंकू यादव ने पिता की हत्या का जुर्म कबूला, ब्लेड से काटा था गला

डीसीपी विचित्र वीर ने कहा कि सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने 21 साल के रिंकू यादव से 50 वर्षीय उसके पिता सतीश यादव की मौत के बारे में पूछताछ की। लगातार और सख्ती पूछताछ के बाद वह टूट गया। पुलिस के सामने उसने हत्या का जुर्म कबूल कर लिया। उसने बताया कि उसने ब्लेड से गला काटकर अपने पिता की हत्या की थी। रिंकू ने पुलिस को बताया कि उसके पिता सतीश शराब पीने के आदी थे। इससे परिवार को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। रिंकू यादव ने कहा कि वह अपनी माता-पिता की दूसरी संतान है और साल 2019 में उसकी मां की मौत हो गई थी।

Female Constable Case: 2 साल से आरोपी छिपने के लिए कर रहा था ये काम, आखिर चढ़ा Police के हत्थे | Video

सतीश यादव के शराब पीने की लत से तंग था परिवार, पंजाबी बाग थाना में मामला दर्ज

रिंकू यादव ने पुलिस को कहा कि पिता के शराब पीने की लत से पूरा परिवार तंग आ चुका था। आखिरकार गुरुवार सुबह उसने ब्लेड से गला काटकर पिता की हत्या कर दी। इसके बाद सबूत को मिटाने और पुलिस से बचने के लिए आनन-फानन में अंतिम संस्कार के लिए शव को श्मशान घाट ले आया। इसके बाद श्मशान के पुजारी और प्रबंधकों की वजह से वह पुलिस की गिरफ्त में आ गया। डीसीपी विचित्र वीर ने कहा कि पूछताछ के बाद पुलिस ने रिंकू यादव को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ पंजाबी बाग थाने में भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया गया है।