Vishwa Hindu Mahasabha President Ranjeet Bachchan: पत्नी को एक थप्पड़ मारने के बाद बड़े हिंदूवादी नेता रंजीत बच्चन ने शायद ही सोचा होगा कि उनकी पत्नी इसका बदला गोली से लेगी। जी हां, 2 फरवरी को लखनऊ में हुए रंजीत बच्चन हत्याकांड के खुलासे ने सबको चौंका दिया है। इससे पहले रंजीत बच्चन की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा हुआ था कि उन्हें 9 mm Pistol से नाक के बिल्कुल पास गोली मारी गई थी। अत्यधिक खून बहने की वजह से उनकी मौत मौके पर ही हो गई थी। यहां आपको बता दें कि 9 mm Pistol का इस्तेमाल ज्यादा प्रोफेशनल शूटर ही करते हैं।

पत्नी को मारी थप्पड़: पुलिस ने इस सनसनीखेज हत्याकांड को सुलझाने के लिए कई टीमें बनाई थीं। अब इस पूरी हत्याकांड में रंजीत की दूसरी पत्नी स्मृति श्रीवास्तव का नाम उजागर हुआ है। दरअसल स्मृति ने रंजीत बच्चन से तलाक लेने के लिए साल 2016 में ही अर्जी दायर कर रखी थी। लेकिन बच्चन, स्मृति से अलग नहीं होना चाहते थे। बताया जा रहा है कि वो जानबूझ कर कोर्ट में अनुपस्थित रहते थे ताकि तलाक के इस मुकदमे को ज्यादा दिनों तक टाला जा सके। इधर स्मृति, दीपेंद्र नाम के एक शख्स से जल्द से जल्द शादी करने का ख्वाब देख रही थी।

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रंजीत बच्चन की हत्या की वजह ‘एक थप्पड़’ बनी। दरअसल 17 जनवरी को स्मृति और रंजीत बच्चन की शादी की सालगिरह थी और रंजीत यह खास दिन अपनी पत्नी के साथ बीताना चाहते थे। इस दिन दोनों की मुलाकात सिंकदर बाग चौराहे पर हुई। लेकिन स्मृति ने बच्चन के साथ होटल जाने और शादी की सालगिरह मनाने से इनकार कर दिया। इस बात से रंजीत को इतना गुस्सा आया कि उन्होंने अपनी पत्नी को सरेआम थप्पड़ जड़ दिया।

थप्पड़ के बदले गोली!: पति द्वारा थप्पड़ मारे के बाद स्मृति अंदर ही अंदर बौखला उठी। जब यह बात उसके प्रेमी दीपेंद्र को पता चली तब उसने रंजीत बच्चन को मौत के घाट उतारने का फैसला किया। स्मृति ने इस पूरी हत्याकांड की साजिश रची। रंजीत को मारने के लिए दीपेंद्र वर्मा ने अपने ड्राइवर संजीत गौतम के अलावा अपने एक साथी जितेंद्र को भी इस साजिश में शामिल कर लिया।

हत्या करने के लिए रात में निकला शूटर: लखनऊ पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे ने बताया कि दीपेंद्र, संजीत और जितेंद्र 1 फरवरी की रात करीब 2.30 बजे रायबरेली से लखनऊ के लिए निकले। 2 फरवरी को दीपेंद्र हजरतगंज क्रॉसिंग पर उतर गया। रंजीत बच्चन का शूटर जितेंद्र Capitol cinema hall crossing के पास रुक गया। सुबह करीब 5.40 मिनट पर रंजीत बच्चन उनकी पहली बीवी कालिंदी और उनके भाई आदित्य मॉर्निंग वॉक के लिए घर से निकले।

उसी वक्त शूटर ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया। ग्लोब पार्क के पास रंजीत बच्चन को गोली मार दी गई। पुलिस ने बताया है कि रंजीत बच्चन की दूसरी पत्नी स्मृति श्रीवास्तव ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। अभी रंजीत बच्चन को गोली दागने वाले जितेंद्र की तलाश जारी है।