Vishwa Hindu Mahasabha President Ranjeet Bachchan Murder Case:  लखनऊ के हजरतगंज इलाके में हिंदू महासभा के दिग्गज नेता की हत्या के बाद हंगामा खड़ा हो गया है। हिंदू महासभा के नेता रंजीत बच्चन की हत्या के बाद उनके समर्थक भारी संख्या में उनके घर के बाहर जमा हो गए। नाराज समर्थक विरोध जताने के लिए नजदीकी थाने के बाहर भी जमा हुए थे। हालांकि पुलिस ने हत्यारों की गिरफ्तारी और जरुरी कार्रवाई का आश्वासन देकर उन्हें वहां से हटा दिया। बताया जा रहा है कि रंजीत अपने मौसेरे भाई के साथ मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। ग्लोब पार्क के पास शॉल ओढ़े शख्स ने उन्हें रोका और उनसे मोबाइफ फोन छिनने की कोशिश की।

इस दौरान जब रंजीत और उनके भाई ने इसका विरोध किया तो अपराधियों ने उनपर गोली चला दी। एक गोली रंजीत बच्चन के सिर में लगी और वो वहीं ढेर हो गए। जबकि दूसरी गोली उनके मौसेरे भाई आदित्य के हाथ में लगी और वो जख्मी हो गए। कभी साइकिल यात्रा निकालने पर सम्मानित किये जाने वाले रंजीत बच्चन हिंदुओं के बड़े नेता थे और उनकी सियासी पहुंच भी काफी ऊंची थी।

अखिलेश यादव के करीबी रहे:

साल 2002 और 2009 के बीच रंजीत बच्चन और उनकी पत्नी कालिंदी निर्मल शर्मा ने साइकिल यात्रा निकाली थी। जिसके लिए उन्हें सम्मानित किया गया था। समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव से उनकी काफी करीबी भी थी। अखिलेश यादव के साथ उनकी कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर मौजूद हैं।

समाजवादी पार्टी की सरकार में रंजीत बच्चन सपा कार्यकर्ताओं के साथ प्रदेश भर में साइकिल रैली निकाल कर चर्चा में आए थे। साइकिल यात्रा के दौरान गोरखपुर में रंजीत बच्चन की धाक बन गई थी। अखिलेश यादव से करीबी के कारण सपा नेताओं में काफी प्रतिष्ठित हो गए थे। उन्होंने कई प्रांतों में साइकिल चलाने वाले कालिंदी से विवाह किया था। लेकिन सपा की सरकार के विदा होते ही उन्होंने स्वयं का संगठन खड़ा कर भगवा धारण कर लिया था।

पत्नी ने दर्ज कराया था FIR:
समाजवादी पार्टी की सरकार में ही उन्हें हजरतगंज के ओसीआर में आवास मिला था। रंजीत बच्चन ओसीआर बिल्डिंग के बी ब्लॉक में रहते थे। दुर्भाग्यवश रंजीत बच्चन को इसी इलाके में गोली भी मारी गई। बताया जाता है कि कुछ समय पूर्व पत्नी ने उनके खिलाफ गोरखपुर में एफआइआर दर्ज कराई थी। आज (रविवार) की सुबह रंजीत और उनकी पत्नी अलग- अलग मॉर्निग वॉक के लिए भी निकले थे। जिसके बाद उनकी हत्या कर दी गई। लिहाजा पुलिस अब इस मामले की अलग-अलग एंगल से भी जांच कर रही है।

वर्ल्ड रिकॉर्ड बना चुके हैं रंजीत बच्चन:
मूल रूप से गोरखपुर के रहने वाले रंजीत बच्चन अखिल भारतीय हिन्दू महासभा के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष रहे। 1996 से लेकर अब तक वो सामाजिक एवं राजनीतिक क्षेत्र में सक्रिय थे। चर्चित भारत-भूटान साइकिल यात्रा दल नायक रहे रंजीत बच्चन का नाम लिम्का बुक आफ रिकार्ड में भी दर्ज हुआ था। उन्होंने भारतीय सोशल वेलफेयर पाउंडेशन गोरखपुर की स्थापना की थी। इसके अलावा कौशल्या आश्रम वृद्धा एवं अनाथ आश्रम गोरखपुर की स्थापना की थी। जापानी इंसेफेलाइटिस एवं मतदाता जागरूकता के लिए अभियान भी संचालित किया। महापुरुषों की प्रतिमा का सफाई अभियान, पल्स पोलियो अभियान के साथ समाज के अति पिछड़े, गरीब शोसित के हक के लिए संघर्ष भी करते रहे।

हत्या की जांच के लिए 6 टीमें बनाई गईं:

रंजीत बच्चन की हत्या को पुलिस लूट के एंगल से भी देख रही है। हजरतगंज इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। आलाधिकारियों ने मामले की जांच के लिए 6 टीमें बनाई हैं। पुलिस उनसे जुड़ी हर गतिविधियों के बारे में पता कर रही है। वहीं उनके सोशल मीडिया अकाउंट भी खंगाले जा रहे हैं। दूसरी तरफ उनके यहां आने-जाने वाले और परिवार के अन्य लोगों से भी पुलिस की टीम जानकारी इकट्ठा कर रही है।