बच्चे की मां के सामने ही एक महिला ने उसके बेटे को किडनैप कर लिया। इस पूरी घटना का जो वीडियो सामने आया है उसे देखकर आपके होश उड़ जाएंगे। आप इस फुटेज को जरुर देखें ताकि आप भी ऐसी घटनाओं को लेकर हमेशा जागरुक बने रहें! बच्चों को चुरानी वाली महिला कितनी चालाक और बेखौफ हैं यह इस वीडियो में साफ-साफ नजर आ रहा है।

सीसीटीवी कैमेर में कैद इस फुटेज में नजर आ रहा है कि एक मां अपने 8 महीने के बच्चे के साथ बस स्टैंड परिसर में जमीन पर सो रही है। तब ही एक महिला चुपचाप सो रहे बच्चे के पास पहुंचती है और फिर बड़ी चालाकी से मां के सामने ही नींद में सो रहे बच्चे को गोद में उठा लेती है।

मासूम की नींद नहीं खुलती है और यह महिला तब तक एक दुपट्टे से उसका चेहरा ढक देती है और फिर दबे पांव वहां से निकल जाती है।फुटेज में एक युवक भी वहां खड़ा नजर आ रहा है। दरअसल यह युवक इस बात की निगरानी कर रहा था कि कोई उनकी इस करतूतों को देख ना ले।

हालांकि बस स्टैंड पर यह दोनों लोगों की नजर से तो बच जाते हैं लेकिन वहां लगे सीसीटीवी कैमरे की नजर से खुद को नहीं बचा पाते। जानकारी के मुताबिक बच्चे को किडनैप करने की यह घटना उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद बस स्टैंड की है। बीते सोमवार को इस मामले में पुलिस ने एक केस दर्ज किया है। (देखें वीडियो)

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अंकित मित्तल ने मंगलवार को बताया कि ‘इस मामले में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है और बच्चे को चुराने वालों की पहचान भी कर ली गई है। दोनों की तलाश की जा रही है।

पीड़ित महिला का नाम रानी बताया जा रहा है…इन दोनों ने पहले महिला से दोस्ती की और फिर मौके का फायदा उठाकर बस स्टैंड से बच्चे को लेकर फरार हो गईं। महिला ने अपने बच्चे को तलाशने की काफी कोशिश की लेकिन बच्चे के नहीं मिलने पर उसने थाने में केस दर्ज कराया।’

पीड़ित महिला के मुताबिक आरोपियों ने पहले उनसे जान-पहचान बढ़ाई। इसके बाद इन दोनों ने उन्हें कंबल और बच्चे के लिए कुछ दवाइयां भी दी। वो दोनों मां-बेटे को लेकर बस स्टैंड आए थे और काफी देर तक उनसे बातचीत करते हुए वहीं बैठे रहे। रात करीब 12 बजे जब महिला को नींद आ गई तब उन्होंने उनके बेटे को किडनैप कर लिया।

बहरहाल अब इस मामले में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस का कहना है कि जल्दी ही आरोपियों की तलाश कर ली जाएगी और उनके खिलाफ कानून के मुताबिक कार्रवाई होगी। (और…CRIME NEWS)