पंजाब पुलिस ने बीते मंगलवार (25 जून, 2019) को एक महिला को गिरफ्तार किया है। इस महिला पर सरेराह एक युवक की लोहे के रॉड से पिटाई करने का आरोप है। इस मारपीट की वजह से ट्रिब्यून चौक फेज-1 के पास काफी दर तक यातायात व्यवस्था भी ठप हो गई। इस पूरी मारपीट का एक वीडियो भी सामने आया है। दरअसल घटना के दौरान सड़क पर खड़े कुछ लोगों ने इस मारपीट का वीडियो बना लिया और इसे सोशल मीडिया पर शेयर किया है। सोशल मीडिया पर अब तक कई लोगों ने इस वीडियो को देखा है।
अच्छी बात यह रही कि इससे पहले कि सरेराह एक मारपीट का अंजाम और बुरा हो जाए पुलिस वहां पहुंच गई। पुलिस ने वहां पहुंचने के बाद स्थिति को संभाला और जाम भी हटवाया। बाद में इस मामले में पुलिस ने मोहाली की रहने वाली महिला शीतल शर्मा को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक शीतल शर्मा ने जिस शख्स की बेरहमी से पिटाई की उनका नाम नीतीश कुमार है और वो चंडीगढ़ के सेक्टर 29 में रहते हैं।
इस मामले में पीड़ित शख्स के बयान पर पुलिस ने आईपीसी की धाराओं के तहत शीतल शर्मा पर केस दर्ज किया है। नीतीश कुमार ने कहा कि वो इस दिन अपने परिवार से मिलने इलेन्ट मॉल की तरफ जा रहे थे तब ही उनके साथ रास्ते में यह मारपीट की गई। पुलिस के सामने बयान दर्ज कराते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि शीतल उस वक्त अपनी कार पीछे कर रही थीं और वो उनकी कार से टकरा गईं। इसके बाद शीतल अपनी गाड़ी से उतर कर उनसे बहस करने लगीं। इसके बाद नाराज शीतल ने अपनी कार से लोहे का रॉड निकाला और उनपर हमला कर दिया। इस मारपीट का जो वीडियो वायरल हुआ है उसमें शीतल, नीतीश पर रॉड से हमला करती नजर आ रही हैं। बहरहाल अब इस मामले में शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने इसकी तफ्तीश शुरू कर दी है। (और…CRIME NEWS)
देखें वीडियो:
