राजस्थान की सबसे सुरक्षित जेलों में से एक जोधपुर की सेंट्रल जेल का जो वीडियो वायरल हुआ है उसपर यकीन करना थोड़ा मुश्किल है। सेंट्रल जेल में सुरक्षा व्यवस्था और कैदियों की मौज-मस्ती की हकीकत को उजागर करती इस वीडियो में नजर आ रहा है कि जोधपुर जेल में बंद कैदी खुलेआम बड़ी मजे से ड्रग्स पार्टी कर रहे हैं।
जेल में चल रही इस ड्रग्स पार्टी में नजर आ रहा है कि कैदी यहां बड़ी तसल्ली के साथ ड्रग्स पी रहे हैं। इस मामले पर जेल प्रशासन की तरफ से अभी तक कोई बयान नहीं आया है। कहा जा रहा है कि यह वीडियो जेल में बंद एक कैदी ने ही वायरल भी किया है। इस कैदी ने 2 पन्नों का एक खत भी लिखा है। हालांकि इस बात की पुष्टि जेल प्रशासन ने अभी तक नहीं की है।
इस खत में दावा किया गया है कि यह वीडियो जोधपुर जेल का है। खत में लिखा गया है कि जेल प्रशासन अवैध वसूली करता है और इनकी अनुमति से ही नशे की यह खेप जेल के अंदर पहुंच रही है।
इस वीडियो में नजर आ रहा है कि कुछ कैदी जेल में नशा कर रहे हैं तो कुछ खुलेआम मोबाइल फोन का भी इस्तेमाल कर रहे हैं। एक बंदी तो बाकायदा मोबाइल फोन ठीक करते हुए नजर आ रहा है। इस खत में जेल के बड़े अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के कई आरोप लगाए गए हैं। बहरहाल अभी इस वीडियो को लेकर जेल प्रबंधन की तरफ से कुछ नहीं कहा गया है।
कुछ स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि यह खत जोधपुर जेल में पिछले 13 साल से बंद आजाद सिंह नाम के एक कैदी ने लिखा है। (देखें वीडियो)
https://www.youtube.com/watch?v=HLCSpw8nR6M
इस कैदी का कहना है कि जेल अधिकारी अलग-अलग कैदियों से अलग-अलग तरह का रवैया अपनाते हैं। आजाद सिंह के मुताबिक जेल में कुछ कैदियों को खास सुविधाएं दी जाती हैं। (और…CRIME NEWS)
