सड़क पर सरपट भाग रही कार की पिछली सीट पर यह कपल खुलेआम शारीरिक संबंध बना रहा था। सरेआम यह हरकत करते कपल का एक वीडियो (VIDEO) भी विभिन्न सोशल मीडिया (Social Media) प्लेटफॉर्म्स पर वायरल (Viral) हो गया है। वीडियो पर नजर पड़ने के बाद पुलिस ने इस कपल के खिलाफ अब कार्रवाई भी की है।
Toyota Fortuner में कपल की इस हरकत का वीडियो सड़क पर चल रही एक दूसरी कार में बैठे युवक ने बनाया। कपल की इस हरकत को देख सड़क से गुजर रहे दूसरे लोग हैरान रह गए। इस वीडियो के वायरल होने के बाद Motorway Police ने इसकी जांच शुरू की। चूकि इस वीडियो में कार का नंबर साफ-साफ नजर आ रहा था इसलिए पुलिस को कार के मालिक तक पहुंचने में ज्यादा परेशानी नहीं हुई।
खुलासा हुआ कि ALD 789 नंबर की यह कार पाकिस्तान के इस्लामाबाद के रहने वाले दानिश नोशहाई का है। दानिश, इस्लामाबाद के ब्लू एरिया (Blue Area) के रहने वाले हैं। जानकारी के मुताबिक यह कपल Islamabad-Lahore Motorway पर कुछ दिनों पहले सफर कर रहा था। इसी दौरान उसने इस गंदी हरकत को अंजाम दिया।
इस मामले में वाहन जांच पुलिस ने आरोपी पर एफआईआर दर्ज कर लिया है। बीट ऑफिसर Khizer Hayat की शिकायत पर यह केस दर्ज किया गया है। दरअसल Kot Momin के पास स्थित M-2 Motorway (जहां यह घटना हुई) इसी पुलिस अधिकारी के ज्यूरीडिक्शन के अंतर्गत आता है।
अभी तक उस कार में सवार महिला के बारे में पुलिस को कोई जानकारी नहीं मिल पाई है लिहाजा पुलिस ने कैमरे के वीडियो में नजर आ रही अज्ञात महिला के खिलाफ केस दर्ज किया है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। कुछ लोगों ने इसे शर्मनाक घटना बताया है और कपल पर सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
वहीं कुछ लोगों ने सड़क पर उनकी इस हरकत को देख सड़क सुरक्षा पर भी चिंता जाहिर की है। बहरहाल अब पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है। (और…CRIME NEWS)
