देश की राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। जहां थाना रबूपुरा क्षेत्र का एक वीडियो वायरल हो हुआ है, जिसमें कुछ लोग वेज बिरयानी बेचने की वजह से एक दलित युवक की जमकर पिटाई करते हुए दिख रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि दबंगों ने दलित युवक के लिए जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया और गाली भी दी।

पुलिस का बयान: दलित युवक की पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ग्रेटर नोएडा रणविजय सिंह ने कहा कि हमने कल वीडियो देखा और अब इसकी जांच शुरू कर दी गई। उन्होंने आगे बताया कि पूछताछ के लिए पीड़ित को थाने बुलाया गया। फिलहाल 3 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। उनकी पहचान हो गई है। घटना रबूपुरा इलाके में हुई थी। रविवार शाम को नोएडा के एसएसपी ने बताया कि  24 घंटे के ्अंदर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि ऐसी हरकते बर्दाश्त नहीं की जाएंगी।

युवक का आरोप: पीड़ित युवक ने आरोप लगाया कि 4 लोग एक गाड़ी में सवार होकर मेरे पास आए और रेहड़ी पर वेज बिरयानी भरे बर्तन को उलट दिया। जब इसका विरोध किया तो उन्होंने जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल करते हुए गालियां देनी शुरू कर दी। युवक ने बताया कि इसके बाद आरोपियों ने मेरे साथ मारपीट की और दोबारा बिरयानी न बेचने की धमकी दी।

पहले हुई थी ये घटना: हाल ही में यूपी के ही जौनपुर में चोरी के आरोप में तीन दलित युवकों के कपड़े उतारकर उनकी पिटाई की गई थी। आरोप था कि इन युवकों ने एक मोबाइल स्टोर का ताला तोड़ा था। मारपीट की इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।