एक लड़के को कमोड में मुंह डालने पर मजबूर करने और उसे नंगा कर उसकी बेरहमी से धुनाई करने का वीडियो सामने आने के बाद हंगामा खड़ा हो गया है। जिस किसी ने भी क्रूरता से भरे इस वीडियो को देखा वो दंग है। यह मामला मध्य प्रदेश के इंदौर का है। कहा यह भी जा रहा है कि यह मासूम नाबालिग है। हालांकि अभी पुलिस पीड़ित बच्चे को नहीं तलाश पाई है लेकिन उसपर क्रूरता का आरोपी अब जरुर पुलिस के शिकंजे में है।

दरअसल बीते सोमवार (05 अगस्त 2019) को पुलिस ने गुंडे मुख्तियार नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने गुंडे मुख्तियार को एक फ्लैट पर अवैध कब्जे के मामले में पकड़ा था। इसे पकड़ने के बाद पुलिस इसके मोबाइल फोन की जांच कर रही थी और तब ही फोन में पड़े एक वीडियो पर पुलिस की नजर गई।

इस सनसनीखेज वीडियो में नजर आ रहा है कि गुंडे मुख्तियार और उसका एक साथी एक लड़के पर बेपनाह जुल्म ढाह रहे हैं। वो इस लड़के को बार-बार कंमोड में मुंह डालने के लिए मजबूर कर रहे हैं। कई बार बच्चे का मुंह कमोड में डालने के बाद वो लोग उसे नंगा कर बेरहमी से उसकी पिटाई भी कर रहे हैं। लड़के पर डंडे से जोरदार प्रहार किया जा रहा है और उसकी चीखें निकल जा रही है। यह लड़का उनसे उसे बख्श देने की विनती कर रहा है लेकिन कोई उसकी फरियाद सुनने को तैयार नहीं है।

लड़के पर जुल्म-ओ-सितम के इस वीडियो को देख पुलिस के भी होश उड़ गए। वीडियो के बारे में जब गुंडे मुख्तियार से पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो उसने बताया कि दरअसल कुछ दिनों पहले उसके नाबालिग बेटे पर एक शख्स ने चाकू से हमला कर दिया था। इस मामले में मुख्तियार कुछ लोगों को फंसाना चाहता था और इस बच्चे पर उनके खिलाफ वो झूठी गवाही देने के लिए दबाव बना रहा था।

[bc_video video_id=”5802933997001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

बच्चे ने जब झूठी गवाही देने से इनकार कर दिया तो उसके साथ जानवरों से भी बदतर सलूक किया गया। बच्चे को बुरी तरह टॉर्चर करने के बाद गुंडे ने अपने साथी के साथ मिलकर उसका वीडियो भी बना लिया। यह वीडियो अब तक कई लोगों ने देखा है। अब इस मामले में पुलिस पीड़ित बच्चे की तलाश में जुटी है ताकि बच्चे को ढूंढ कर गुंडे मुख्तियार के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जा सके। (और…CRIME NEWS)