उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर नई मंडी के घेरखत्ती निवासी विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष के घर के बाहर गली में खड़ी कार में किसी ने दीपावली की देर रात आग लगा दी। इससे कार पूरी तरह जलकर राख हो गई। अज्ञात के खिलाफ घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

 विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष की गाड़ी को आग लगा दी:   दरअसल नई मंडी कोलवाली क्षेत्र के घेरखत्ती निवासी अमित गुप्ता विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के जिला स्तरीय पदाधिकारी है। उनकी टाटा इंडिगो 2010 मॉडल कार रविवार रात घर के बाहर गली में खड़ी थी। देर रात 1.15 बजे पैंट-शर्ट पहने एक अज्ञात अधेड़ उम्र का व्यक्ति वहां पहुंचा और कार के आगे बोनट के नीचे आग लगा दी।

आग लगानेे वाला अज्ञात व्यक्ति दूसरी बार वापस आया:  कुछ देर बाद आरोपी फिर कार के पास पहुंचा और कार के नीचे भी आग लगा दी। उक्त घटना विहिप जिलाध्यक्ष के घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। उधर, कार में आग लगी देख आसपास के लोगों ने शोर मचाया, जिसके बाद दमकल विभाग को घटना की जानकारी दी गई। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया।

Hindi News Today, 29 October 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

आरोपियों की पहचान घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे से गई: पुलिस ने मंगलवार को बताया कि आरोपियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच कर की जा रही है। पुलिस क्षेत्राधिकारी हरीश भदौरिया ने बताया कि 27 अक्टूबर को विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष अमित गुप्ता के आवास पर यह घटना हुई । नई मंडी पुलिस थाना मामला दर्ज कर इसकी तफ्तीश कर रही है।