यूपी के वाराणसी से खौफनाक वारदात सामने आई है, यहां एक एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या की गई है। मरने वालों में महिला और उसके तीन बच्चे हैं। पुलिस के अनुसार, दीवाली पर पति एक साल बाद लौटा था, वह घर से फरार है। पुलिस को पति पर शक है, हालांकि मामले में आगे की जांच की जा रही है।

घर के अंदर महिला और उसके तीनों बच्चों का शव मिला है, पुलिस का कहना है कि पति एक साल बाद घर लौटा था। जो घटना के बाद से ही फरार है। पुलिस को शक है कि इस वारदात को पुलिस ने अंजाम दिया है। पुलिस फरार पति की तलाश कर रही है। घटना वाराणसी के भेलूपुर इलाके के भदैनी की है। मरने वालों में 45 साल की नीतू गुप्ता, उसका 25 साल का बेटा नमन, 17 साल की बेटी और 15 साल का छोटा बेटा शामिल है। पुलिस अभी इस बात की पता लगा रही है कि हत्या किस हथियार से की गई है।

पति ने की हत्या?

पति राजेंद्र गुप्ता पिछले एक सालों से घर नहीं आया था, वह इस बार दीवाली पर लौटा था, हालांकि वारदात के बाद से ही वह फरार है। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की तह में जुट गई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, पति की तलाश की जा रही है। मामले में अभी जांच चल रही है, अभी कुछ भी कहना जल्दीबाजी होगी, पुलिस को पति पर शक है मगर हर एंगल से मामले की जांच की जा रही है। खुलासा होन पर ही सच सामने आएगा कि परिवार की लोगों की हत्या किसने और क्यों की, पति मौके से फरार क्यों है?

पुलिस के हत्थे चढ़ी कश्मीर की शातिर हसीना, हाइवे पर खड़ी होकर करती थी ऐसे काम, जानकर चौंक जाएंगे