उत्तराखंड के हरिद्वार से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है। जहां एक कव्वाली प्रोग्राम के दौरान में कुर्सी पर बैठने को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद जमकर कुर्सियां चलीं। लोगों ने एक दूसरे को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, इसमें कई लोग घायल भी हो गए। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है, जिसमें दो गुट एक दूसरे पर जमकर कुर्सियां बरसा रहे हैं। साथ ही हुड़दंग कर रहे लोगों को लाठियां भांजकर पुलिस ने हालात को काबू में करने की कोशिश की।

क्या है मामला: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीते सोमवार की रात को हरिद्वार के कैथवाड़ इलाके में कव्वाली के एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। लेकिन इसमें बैठने को लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते कहासुनी मारपीट में बदल गई और मौके पर हंगामा हो गया। कव्वाली शुरू होने से पहले ही कार्यक्रम में जमकर एक दूसरे पर कुर्सियां चलीं। जिसके बाद हुड़दंग कर रहे युवाओं के गुटों को लाठियां भांजकर पुलिस द्वारा अलग थलग किया गया।

Hindi News Today, 20 November 2019 LIVE Updates: बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


पुलिस का बयान:
हरिद्वार के एसपी कमलेश उपाध्याय ने बताया कि कव्वाली प्रोग्राम में कुछ लोगों ने एक-दूसरे पर कुर्सियां फेंकी, लेकिन वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने हालात को काबू में कर लिया। फिलहाल हम इस मामले में शामिल लोगों की पहचान कर रहे हैं। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

हुड़दंग से मची अफरातफरी: उर्स के अवसर पर आयोजित कव्वाली का कार्यक्रम उस वक्त अखाड़ा बन गया, जब दो गुट आपस में भिड़ गए। करीब 15 मिनट तक हुड़दंगी एक दूसरे पर कुर्सियों से हमला करते रहे। जिसके चलते प्रोग्राम में अफरातफरी मच गई। हालांकि बाद में पुलिस ने झगड़ रहे युवाओं पर लाठियां भांजकर उन्हें मौके से खदेड़ दिया। पुलिस ने बताया कि किसी भी पक्ष से शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।