Kedarnath Dham Accident: उत्तराखंड के केदारनाथ धाम में रविवार को एक सरकारी अधिकारी की सेल्फी लेने की कोशिश के दौरान हेलीकॉप्टर के पंखे (Blades) से कटकर मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण के वित्तीय नियंत्रक जितेंद्र कुमार सैनी केदारनाथ धाम के हेलीपैड पर एक हेलीकॉप्टर के बाहर सेल्फी लेने की कोशिश कर रहे थे। इस दौरान चालू हेलीकॉप्टर के पंखे के टकराने से वह हादसे का शिकार हो गए।

गर्दन पर भीषण चोट लगने से मौत

35 साल के जितेंद्र कुमार सैनी सेल्फी लेने की कोशिश कर वक्त हेलीकॉप्टर के टेल रोटर ब्लेड की रेंज में आ गए। हादसे में सैनी के गर्दन पर भीषण चोट लगने से उनकी मौत हो गई। राज्य सरकार के उड्डयन विभाग से जुड़ी एजेंसी युकाडा में अधिकारी केदारनाथ यात्रा शुरू होने से पहले हेलीकॉप्टर सेवाओं से जुड़ी सुरक्षा व्यवस्थाओं की जांच के लिए हेलीपैड पर पहुंची टीम के सदस्य थे।

कब और कैसे हुआ दर्दनाक हादसा

रुद्रप्रयाग के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि निरीक्षण के लिए पहुंची टीम दोपहर बाद केदारनाथ से वापस लौटने वाली थी। इसी दौरान क्रिस्टल एविएशन के हेलीकॉप्टर से यह हादसा हो गया। वहीं रुद्रप्रयाग की पुलिस अधीक्षक डॉ. विशाखा अशोक भदाणे ने कहा कि हादसा दोपहर के समय केदारनाथ में जीएमवीएन हेलीपैड पर हुआ। उस समय अधिकारियों की टीम हेलीकॉप्टर में बैठने के लिए आ रही थी। मामले की और ज्यादा जांच की जा रही है।

अक्षय तृतीया के अवसर पर चार धाम यात्रा शुरू

तीर्थयात्रियों के लिए उत्तरकाशी जिले में गंगोत्री और यमुनोत्री के पट खोलने के साथ अक्षय तृतीया के अवसर पर चार धाम यात्रा शुरू होने के एक दिन बाद ही हुए इस हादसे को लेकर लोगों में चर्चा का विषय बन गया। केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल और बद्रीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल को खुलेंगे। स्थानीय लोगों के मुताबिक केदारनाथ में इन दिनों रुक-रुककर बारिश और बर्फबारी भी हो रही है। तीर्थ यात्रा के लिए पहले ही 16 लाख से अधिक तीर्थयात्री रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। सरकारी सूत्रों के मुताबिक यह संख्या लगातार बढ़ रही है।