उत्तर प्रदेश के इटावा में प्रेमी प्रेमिका को आपत्तिजनक अवस्था में देखकर लड़की के भाई ने उन पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया जिससे इस घटना में प्रेमिका की मौके पर ही मौत हो गई जबकि प्रेमी को गम्भीर हालत में अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। बता दें कि लड़की पिता ने दोनों को अपत्तिजनक अवस्था में देखा लिया था जिसेक बाद उसके भाई ने दोनों पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया।
आपत्तिजनक हालत में देख भाई ने किया हमला: बता दें कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि जिले में शुक्रवार (3 जनवरी) को शाम साढ़े पांच बजे गांव के एक खाली मकान में प्रेमी युगल को आपत्तिजनक हालत में लड़की के पिता ने देख लिया, इसके बाद उसके भाई ने दोनों पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया जिससे लड़की की मौके पर ही मौत हो गई जबकि लड़का गम्भीर रूप से घायल हो गया।
National Hindi News Live Updates 4 January 2020: देश के खबरों के लिए यहां क्लिक करें
गांव में खौफ का माहौल है: सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने लड़की के शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया तथा लड़के को अस्पताल में भर्ती कराया है। इस मामले में अभी किसी को गिरफ्तार नही किया गया है। आगे की कार्रवाई किया जा रहा है। वहीं इस घटना के बाद से इलाके में में खौफ का माहौल बना हुआ है।
आरोपी को पकड़ने के लिए टीम गठित किया गया: गौरतलब है कि घटना की होते ही एएसपी ग्रामीण ओमवीर सिंह, क्षेत्राधिकारी भरथना थानाध्यक्ष ऊसराहार पुलिस फोर्स के साथ मौके पहुंचे। घटना के पीछे प्रेम प्रसंग की बात सामने आई है। गांव में पुलिस को तैनात कर दिया गया है। ऑनर किलिंग की घटना के दोषियों को पकड़ने के लिए टीमें गठित कर दी हैं।