उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मरने से पहले युवती ने वॉट्सऐप पर स्टेट्स लिख कर आत्महत्या का संकेत भी दिया था। यह मैसेज पढ़ते ही मौसेरा भाई मिलने पहुंचा, लेकिन दरवाजा न खुलने पर वापस लौट गया। इसके अगले दिन मकान मालिक ने खिड़की से युवती का शव फंदे पर लटकता देख दंग रह गया।

दरअसल यह मामला लखनऊ के पीजीआइ स्थित शीतल खेड़ा का है। युवती मूलरुप से देहरादून निवासी थी। युवती का पति देहरादून में टैक्सी चलाने का काम करता है। उसका एक बेटा भी था जिसकी उम्र लगभग आठ साल बताई जा रही है। युवती का बेटा उसके पति के साथ देहरादून में ही रहता हैं। शनिवार को युवती ने अपने व्हाटस्प पर ‘माई लाइफ इज ओवर’ स्टेट्स लिख फांसी लगाकर जान दे दी।

National Hindi News, 9 September 2019 LIVE News Updates: देश-दुनिया की तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें”

शहर के त्रिवेणी नगर निवासी मौसेरे भाई ने जब स्टेट्स पढ़ा तो वह यवती के कमरे पर पहुंचा। दरवाजा खुलवाने की कोशिश की लेकिन दरवाजा नही खुला फिर वह वहां से वापस आ गया । अगले दिन रविवार सुबह देर तक युवती कमरे से बाहर नही निकली तो मकान मालिक नीरज यादव के घरवालों ने खिड़की से झांककर देखा तो युवती दुपट्टे से लटकी हुई थी।

2009 में युवती की शादी देहरादून के एक लड़के साथ हुई थी। युवती का अपने पति के साथ अनबन चल रही थी। जिसके कारण वह पति और अपने बच्चे से दूर रह रही थी। पुलिस को युवती का फोन लॉक मिला। हालांकि इंस्पेक्टर पीजीआई के अनुसार, शुरुआती पूछताछ में पुलिस युवती के मौसेरे भाई पर शक कर रही है क्योंकि स्टेट्स देखने के बाद युवती के भाई ने पुलिस को सूचना नहीं दी। युवती के भाई के इस हरकत की वजह से पुलिस इस बात की छानबीन कर रही है कि कही मौसेरा भाई ही कारण तो नही था। हांलाकि इस पर पुलिस का कोई अधिकारिक बयान नही आया हैं।