उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में नौकरी का लालच देकर महिला से गैंगरेप करने का मामला सामने आया है। दिल्ली की रहने वाली 23 साल की पीड़िता का आरोप है कि एक आरोपी ने उनसे संपर्क कर उन्हें जॉब ऑफर किया था और फिर इंटरव्यू के लिए उन्हें मुरादाबाद बुलाया गया था। पुलिस का कहना है कि सोशल मीडिया के जरिए महिला एक आरोपी के संपर्क में आई थीं। इस युवक ने महिला को बताया था कि वो एक ऑनलाइन एक्सपोर्ट कंपनी का मैनेजर है। इस युवक ने महिला को एक साक्षात्कार के लिए मुरादाबाद बुलाया था। शनिवार को महिला बस से यहां पहुंची थीं।
यहां आरोपी औऱ उसका एक साथी महिला से मिला। इसके बाद वो लोग महिला को लेकर एक होटल गए औऱ यहां उन्होंने महिला के रहने के लिए एक कमरा बुक किया। महिला का आरोप है कि उसे पेय पदार्थ में कोई नशीली चीज मिलाकर पिलाई गई जिसके बाद वो बेहोश हो गईं।बाद में महिला को जब होश आया तब उन्हें अपने साथ यौन दुष्कर्म का पता चला और तब तक दोनों आरोपी फरार भी हो चुके थे। होटल के कर्मचारी भी उन दोनों युवकों के बारे में कुछ भी बता पाने में नाकाम थे। जिसके बाद महिला ने अपने घरवालों से संपर्क किया और थाने में शिकायत दर्ज कराई।
इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए होटल के कर्मचारियों से पूछताछ की और सीसीटीवी फुटेज की जांच भी की गई। जांच के दौरान दोनों युवकों की पहचान राजा और एहतेशाम के तौर पर हुई। पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपी उत्तराखंड के काशीपुर के रहने वाले हैं और इनमें से एक आरोपी ऑनलाइन कंपनी में काम करता है। मुरादाबाद के एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया कि ‘गैंगरेप में शामिल दोनों युवकों को उसी रात गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। महिला की मेडिकल जांच भी करवाई गई है। इस मामले में पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 376d, 327, 328 और 506 के तहत केस दर्ज किया है।
इस मामले में पुलिस ने यह भी बताया है कि इस मामले में पीड़ित लड़की के समर्थन में आए कुछ लोग पुलिस पर ‘लव जिहाद’ की धारा के तहत भी केस दर्ज करने का दबाव बना रहे थे। पुलिस का कहना है कि हिंदू जागरण मंच के कुछ सदस्य पुलिस पर एंटी-कनवर्सन लॉ के तहत केस दर्ज करने का दबाव बना रहे थे जिसे पुलिस ने नहीं माना।