Shahjahanpur Rape: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से रिश्तों को तार-तार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां कथित तौर पर 25 साल के नाती ने अपनी बूढ़ी नानी का रेप किया। फिर उन्हें जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने शुक्रवार को घटना की जानकारी दी।
सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज
घटना जिले के खुटार क्षेत्र की है। आरोपी की पहचान अखिलेश कुमार के रूप में हुई है। अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) मनोज कुमार अवस्थी ने बताया कि दिवाली की रात बुजुर्ग महिला घर पर सो रही थी, तभी आरोपी उन्हें अपने कमरे में ले गया और अपनी हवस का शिकार बनाया।
आरोपी ने जान से मारने की दी धमकी
पुलिस के मुताबिक आरोपी ने नानी को धमकी दी कि अगर उन्होंने इस संबंध में किसी के सामने आपना मुंह खोला वो उनकी हत्या कर देगा। उन्होंने बताया कि पूरे मामले में रेप और जान से मारने की धमकी देने के सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
उन्होंने बताया कि पीड़िता को मेडिकल के लिए अस्पताल भेजा गया है। आरोपी घटना के बाद फरार हो गया है, उसकी तलाश की जा रही है। गौरतलब है कि अपनों द्वारा घर की महिलाओं-बच्चियों की आबरू लूटने का ये पहला मामला नहीं है। आए दिन ऐसी घटनाएं सामने आती रहती हैं।
बीते दिनों मध्य प्रदेश के शिवपुरी में 15 साल की लड़की के साथ बालात्कार के आरोप में पुलिस ने उसके पिता और सगे भाई को गिरफ्तार किया है। पीड़िता की शिकायत के आधार पर ये कार्रवाई की गई थी। पीड़िता ने पुलिस को बताया था कि उसके पिता और भाई ने उसके साथ दुष्कर्म किया। यही नहीं भाई ने उसका अश्लील वीडियो भी बनाया। वहीं, किसी को इस संबंध में बताने पर जान से मार देने की धमकी दी।
पिता और अपने भाई ने किया रेप
पीड़िता ने बताया था कि मां के चले जाने के बाद पिता ने उसे अपनी हवस का शिकार बनाना शुरू कर दिया। कई बार पिता द्वारा बलात्कार किए जाने से परेशान हो चुकी नाबालिग ने अपने भाई को सारी बात बताई और मदद की मांग की।
हालांकि, सारी कहानी सुनकर भाई की भी नीयत बिगड़ गई और उसने भी उसके साथ शारीरिक संबंध बनाना शुरू कर दिया। यहां तक की उसने ऐसा करने के दौरान उसका वीडियो भी शूट कर लिया।