उत्तर प्रदेश के कानपुर से घर में घुसकर बदमाशो द्वारा लूटपाट करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए दो साल के मासूम बच्चे को ढाल बनाया। उन्होंने बच्चे की गर्दन पर चाकू रखकर घरवालों को कब्जे में ले लिया और फिर लाखों के जेवरात और नकदी लूटकर फरार हो गए। फिलहाल पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना करके बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि लूट के वक्त महिला घर में अकेली थी क्योंकि उसका पति पास की मस्जिद में नवाज पढ़ने के लिए गया था।

क्या है मामला: बाबू पुरवा कोतवाली क्षेत्र स्थित मुंशी पुरवा इलाके में रहने वाला इस्लाम प्राईवेट नौकरी कर परिवार के साथ रहता है। उसके परिवार में पत्नी जरीन और बेटे इस्माइल (02) हैं। शुक्रवार को इस्लाम दोपहर के वक्त जुमें के नवाज पढ़ने के लिए गया था तभी दो नकाबपोश बदमाश इस्माइल के घर में घुस गए और बेड में लेटे बच्चे को अपने कब्जे में ले लिया। बदमाशों ने उसकी गर्दन पर चाकू रखकर जरीन से सारा कीमती सामान निकालने की बात कही। इसके बाद बदमाशों ने खुद भी घर की तलाशी लेकर लाखों का सामान लेकर फरार हो गए।

National Hindi News, 22 June 2019 LIVE Updates: पढ़ें आज की बड़ी खबरें

Bihar News Today, 22 June 2019: आज की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

जरीन का बयान: बच्चे की मां ने कहा कि मैं दूसरे कमरे में थी तभी अचानक बच्चा रोने लगा तो उसकी अवाज सुनकर मैं मौके पर पहुंची तो देखा कि दो बदमाश मुंह में कपड़ा बांधे हुए खड़े थे। इस दौरान जैसे ही मैंने उनसे पूछा कि तुम लोग कौन हो? तो बदमाशों ने बच्चे के गले में चाकू लगा दिया और जान से मारने की धमकी देते हुए कहने लगे कि बच्चे को जिंदा देखना चाहती हो तो जितना भी जेवर है निकाल कर हमें दे दो। जरीन ने बताया कि जेवर लूटने के बाद बदमाश बच्चे को बेड पर फेंक कर भाग गए। इस मामले में बाबू पुरवा के इंस्पेटर अमित तोमर  बताया कि घर के अंदर घुसकर लूट की सूचना मिली थी। घटना स्थल का मुआयना किया गया जांच की जा रही है।