उत्तर प्रदेश में अपराधियों ने दिनदहाड़े एक बड़े हिंदू नेता की गोली मारकर हत्या कर दी है। मिली जानकारी के मुताबिक अखिल भारतीय हिंदू महासभा (Akhil Bharatiya Hindu Mahasabha) के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष के रंजीत बच्चन को राजधानी लखनऊ में सरेआम गोली मार दी गई। रविवार की सुबह रंजीत बच्चन टहलने के लिए अपने घऱ से बाहर निकले थे। हजरतगंज इलाके में अपराधियों ने इस कांड को अंजाम दिया है। हजरतगंजा में रंजीत बच्चन को Central Drug Research Institute (CDRI) बिल्डिंग के पास गोली मारी गई है। बताया जा रहा है कि मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए 2 अपराधियों ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया है। इस गोलीबारी में रंजीत बच्चन की मौके पर ही मौत हो गई। रंजीत बच्चन के भाई को भी इस दौरान गोली लगी है और वो गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

इस हमले में घायल रंजीत बच्चन के भाई का King George’s Medical University (KGMU) में इलाज चल रहा है। यहां आपको याद दिला दें कि लखनऊ में हाल ही में एक और बड़े हिंदू नेता की हत्या कर दी गई थी। हिंदू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी की हत्या पिछले ही साल अक्टूबर के महीने में कर दी गई थी। इस मामले को लेकर यहां काफी हंगामा मचा था। हालांकि हत्या के कुछ दिनों बाद यहां पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल 2 अपराधियों को पकड़ लिया था।

रंजीत बच्चन हत्याकांड को लेकर डीसीपी सेंट्रल लखनऊ, दिनेश सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि शव की पहचान रंजीत बच्चन के रुप में हुई है। पुलिस ने बताया है कि अब तक हमलावरों की पहचान नहीं हो पाई है और मामले की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि हिंदू महासभा के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष की हत्या के मामले की जांच के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया है और मामले की जांच जारी है।