उत्तर प्रदेश के बहराइच में एटीएम कार्ड बदल कर ठगी करने वाले एक गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। ठगों का यह गिरोह किसान डिग्री कॉलेज और तिकोनीबाग के पास वाले एटीएम का इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को अपना निशाना बनाते थे। पुलिस आरोपियों की काफी समय से तलाश कर रही थी। इस दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी तिकोनीबाग एटीएम के पास घूम रहे हैं। इस दौरान पुलिस ने ऐक्शन लेते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके पास से 10200 रुपए नकदी , कई बैंकों के एटीएम कार्ड व तीन मोटरसाइकिलें बरामद की है।
चार आरोपियों को पकड़ने में मिली कामयाबीः पुलिस ने बताया कि उन्हें रोहित और हसीम उर्फ राजू से आरोपियों के बारे में जानकारी मिली कि तिकोनीबाग के पास स्थित एक बैंक के एटीएम के पास 7-8 लोग मोटरसाइकिल पर मौजूद हैं और किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले हैं। जानकारी के मुताबिक पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। विवेचक विनोद कुमार पांडे मौके पर से चार आरोपियों को पकड़ने में कामयाब रहे। वहीं तीन अन्य आरोपी पुलिस को चकमा देकर भाग गए।
National Hindi News, 03 August 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
सुनसान एटीएम को बनाते हैं निशानाः गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे लोग मिल कर नानपारा ,कैसरगंज ,कोतवाली नगर दरगाह शरीफ कोतवाली देहात आदि थाना क्षेत्रों में घूम-घूम कर अपराध करते हैं और सुनसान एटीएम को निशाना बनाते है। उन्होंने बताया कि वहां जब कोई पैसे निकलने आता है तो पीछे से वे लोग घुस कर उनका पिन देख लेते हैं और सफाई से उनका कार्ड बदलकर अपने पास से दूसरा कार्ड दे देते है । इसके बाद पैसे निकालकर उसी पैसों से शॉपिंग भी करते हैं। घटना में शामिल एक आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह एचडीएफसी बैंक में सिक्योरिटी पद पर काम भी कर चुका है।
