आवारा गायों को पकड़कर उन्हें कटवाने वाले गो-तस्करों के एक गिरोह ने उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में पुलिस के हाथों पकड़े जाने से बचने के लिए पुलिसर्किमयों पर ही मेटाडोर चढ़ा कर भाग निकलने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस ने उनके वाहन का पीछाकर उनमें से एक को धर दबोचा एक गाय एवं एक सांड को उनके कब्जे से मुक्त करा लिया। बता दें कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग गाय की तस्करी कर उन्हें बेचने ले जा रहे हैं। सूचना के आधार पर कार्रवाई कर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामले में पुलिस उनसे आगे पूछताछ कर रही है।

क्या है पूरा मामलाः सुरीर कोतवाली प्रभारी रामपाल सिंह ने बताया, ‘खायरा पुलिस चौकी प्रभारी को सूचना मिली थी कि गो-तस्करों का एक गिरोह एक पिकअप मेटाडोर में कुछ गोवंश को नजदीकी अलीगढ़ जनपद के खैर इलाके में कटवाने के लिए बेचने ले जा रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस टीम ने रास्ते में बैरियर लगाकर आने वाले वाहनों को रोकना प्रारम्भ कर दिया।’ उन्होंने बताया, ‘जैसे वांछित वाहन वहां पहुंचा तो पुलिस की टीम सतर्क हो गई। जिसे भांपकर तस्करों ने बैरियर को तोड़ कर मौके पर मौजूद चैकी प्रभारी व पुलिस के जवानों पर गाड़ी चढ़ाकर उन्हें क्षति पहुंचाने की कोशिश करते हुए वहां से भाग निकलने का प्रयास किया। लेकिन, पुलिस टीम ने तुरंत संभल कर तस्करों का पीछा किया और कुछ किमी दूर उन्हें रोक लिया। इस बीच एक तस्कर भाग निकला।’

Hindi News Today, 27 October 2019 LIVE Updates: दिन भर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

पुलिस ने आरोपियों की पहचान कीः मामले में कोतवाल ने बताया, ‘पकड़े गए युवक ने अपना नाम इकराम पुत्र युसुफ निवासी गांव बाबूपुर थाना हथीन, जिला पलवल बताया है। ये लोग बाजना क्षेत्र से आवारा घूम रहे गाय, बछड़े, बैल व सांडों को पकड़ कर ले जाते हैं और किसी भी कट्टीघर में कटवा देते हैं।’

कई मामले दर्ज किए गएः आरोपी इकराम व उसके अन्य अज्ञात साथियों के खिलाफ गोवध एवं पशुक्रूरता अधिनियम एवं पुलिस पर गाड़ी चढ़ाकर जान लेने का प्रयास करने के मामले में मामला दर्ज किया गया है। उन लोगों पर धारा 307 का मुकदमा दर्ज किया गया है।