Amity University Law Student Suicide: उत्तर प्रदेश के नोएडा स्थित एक हाउसिंग सोसाइटी में शनिवार की दोपहर एक छात्र ने बिल्डिंग की सातवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। छात्र की पहचान तापस के रूप में हुई है, जो एमिटी विश्वविद्यालय में लॉ का छात्र था। शनिवार की दोपहर वो कोतवाली सेक्टर-39 क्षेत्र के सेक्टर-99 स्थित सुप्रीम टावर्स सोसायटी में अपने दोस्त के घर पर गया था।

दोनों साथ में कर रहे थे लॉ की पढ़ाई

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दोस्त का घर जो सातवीं मंजिल पर था, वहीं से कूदकर उसने जान दे दी। सूत्रों की मानें तो फ्लैट में पार्टी चल रही थी। जहां मृतक की एक लड़की दोस्ती भी मौजूद थी। दोनों साथ में लॉ की पढ़ाई कर रहे थे। लेकिन दोनों अलग-अलग समुदाय से थे।

यह भी पढ़ें – सोशल मीडिया पर CM योगी को दी थी धमकी, पुलिस ने कस्टडी में लिया, फिर…, शख्स का VIRAL VIDEO देख खुद समझ जाएंगे माजरा

एनडीटीवी ने सूत्रों के हवाले से बताया कि पार्टी के दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। कथित तौर पर इसी विवाद के बाद तापस ने ये कदम उठा लिया। हादसे के वक्त फ्लैट में वो लड़की और छात्र के अन्य दोस्त भी मौजूद थे।

सोसाइटी में हड़कंप मच गया

अचानक सातवीं मंजिल से छात्र के कूदने के बाद सोसाइटी में हड़कंप मच गया। गंभीर रूप से घायल छात्र को आनन फानन में पास के ही एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां छात्र को डॉक्टरों न मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें – Kanpur Gangrape: कानपुर में चलते ऑटो में युवती से गैंगरेप, नौकरी दिलाने का झांसा देकर साथ ले गए थे आरोपी

फिलहाल नोएडा पुलिस ने परिजनों की शिकायत के आधार पर मामले में आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया है। हालांकि, नोएडा पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है। मृतक जिस फ्लेट में गया था वहां के दोस्तों के बयान दर्ज हो रहे हैं और जानकारी जुटाई जा रही है।

पुलिस को घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस का कहना है कि हर एंगल से मामले की जांच की जाएगी। सबूत इकट्ठा किए जा रहे हैं।