हिंदूवादी नेता और उत्तर प्रदेश नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष अमित जानी को जान से मारने की धमकी मिली है। बुर्के में आई एक महिला ने अमित जानी के सेक्टर-15 स्थित कॉरपोरेट हाउस में गार्ड को धमकी भरा लिफाफा दिया था। अमित ने इसकी सूचना पुलिस को दी। इसके बाद मौके पर पुलिस अधिकारी पहुंचे और जांच की। कोतवाली सेक्टर-20 पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसएसपी वैभव कृष्ण ने बताया कि इस मामले में कोतवाली सेक्टर-20 में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। पुलिस की टीम जल्द ही इस मामले का खुलासा करेगी।
राष्ट्रीय बजरंग दल के अध्यक्ष ने भी जताई है खतरे की आशंका : इससे पहले राष्ट्रीय बजरंग दल के अध्यक्ष मनोज कुमार को भी जान से मारने की धमकी मिली थी। उन्होंने आगरा के जिलाधिकारी से मिलकर सुरक्षा की मांग की थी। उन्होंने बताया था कि पहले उनको सुरक्षा मिली हुई थी। बाद में हटा ली गई थी। उनका कहना था कि जबसे लखनऊ में हिंदू समाज पार्टी के अध्यक्ष कमलेश तिवारी की हत्या हुई है, तब से दहशत और बढ़ गई है। कभी भी उन पर जानलेवा हमला होने की आशंका बढ़ गई है।
Maharashtra Assembly Elections 2019 Voting Live Updates
हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 LIVE Update
दो दिन पहले ही हुई है कमलेश तिवारी की हत्या : गौरतलब है कि शुक्रवार को लखनऊ के खुर्शीदबाग इलाके में हिंदू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी की हत्या कर दी गई थी। हत्यारों ने उनके ऑफिस में घुसकर दिनदहाड़े उनको मार डाला। घटना के बाद से राजनीतिक हलके में बड़ा बवाल मचा हुआ है। कमलेश तिवारी हिंदू समाज पार्टी को गठित करने से पहले हिंदू महासभा के अध्यक्ष भी रहे हैं।
Maharashtra Assembly Elections 2019 Voting Live Updates
पुलिस ने शुरू की जांच-पड़ताल : उत्तर प्रदेश नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष अमित जानी को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है। अमित जानी कई आंदोलनों को लेकर चर्चित रहे हैं। कमलेश तिवारी की हत्या के बाद उनको धमकी मिलने की घटना को पुलिस गंभीरता से ले रही है। अगले कुछ दिनों में अयोध्या में रामजन्मभूमि मसले पर सुप्रीम कोर्ट फैसला भी सुनाने वाला है। इसको लेकर भी सतर्कता बरती जा रही है।
