Moradabad Woman Murder: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक महिला की गला रेतकर हत्या करने के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को ये जानकारी दी। आरोपी मोहित सैनी और ओमकार शर्मा 25 दिसंबर को जंगल में अंजलि नाम की महिला का शव मिलने के बाद से ही फरार थे।
धोखा देने पर जान से मारने का किया फैसला
जानकारी अनुसार मोहित बीकॉम फर्स्ट ईयर का छात्र है और फुटबॉल खिलाड़ी है। वो पिछले दो साल से अंजलि के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहा था। लेकिन जब उसे लगा कि वो उसे धोखा दे रही है तो उसने उसे जान से मारने का फैसला कर लिया।
यह भी पढ़ें – ‘प्यार में धोखा और…’, बॉयफ्रेंड के एक्स्ट्रा अफेयर का पता चला तो फिर गया प्रेमिका का दिमाग, बेवफाई की दी खौफनाक सजा
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “फुटबॉल खिलाड़ी ने अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी। उसे पता चला कि उसकी शादी किसी और से हो चुकी है। उसने शव को जंगल में फेंक दिया और अपने दोस्त के साथ भाग गया, जिसने अपराध में उसकी मदद की।”
यह भी पढ़ें – अकेलापन दूर करने के लिए शख्स ने की थी दूसरी शादी, नई दुल्हन ने कर दिया बड़ा कांड, हैरान कर रही पूरी घटना
मामले की जानकारी साझा करते हुए एसपी ग्रामीण कुंवर आकाश सिंह ने बताया कि आरोपी ने मशहूर वेब सीरीज मिर्जापुर देखने के बाद हत्या की और अपनी प्रेमिका का गला रेत दिया। उन्हें पता चला कि अंजलि अभी भी अपने पति के संपर्क में है।
प्राइवेट पार्ट पर पेपर कटर से किया हमला
गौरतलब है कि बीते दिनों मुजफ्फरनगर से भी प्यार में धोखा के बाद हिंसा की खबर सामने आई थी। यहां प्यार में बेवफाई से नाराज युवती ने अपने प्रेमी की प्राइवेट पार्ट पर पेपर काटने वाली कटर से हमला कर दिया था। इस घटना में उसके भी हाथ में चोट लग गई थी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा था।
युवती ने दावा किया था कि युवक ने उससे शादी करने का वादा किया था। हालांकि, बीते दिनों उसे ये पता चला कि शख्स का किसी और युवती से भी अफेयर है और दोनों की शादी भी एक महीने पहले तय हो गई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें….