Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां नवीं के एक छात्र ने कथित तौर पर गलत लोगों के साथ घूमने के लिए अपने परिवार द्वारा डांटे जाने के बाद आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार, किशोर ने अपनी मां और बड़े भाई द्वारा उसे बुरी संगति से दूर रखने के लिए उसकी मोटरसाइकिल बेचने के बाद खुद को पिस्तौल से गोली मार ली।
घर की बालकनी में खड़ा था छात्र
लड़के की मां, जो एक मेडिकल कॉलेज में नर्स है, शनिवार 12 जनवरी को रात करीब 8 बजे अपने बड़े बेटे के साथ घर लौटी। जब वे पहुंचे, तो छोटे बेटे को उनके घर की बालकनी में खड़ा देखा गया। कुछ ही देर बाद, वो अपने कमरे में गया और खुद को गोली मार ली।
यह भी पढे़ं – पहले दुधमुंहे जुड़वां बेटों सहित चार बच्चों को नहर में फेंका, फिर खुद भी कूद गई महिला, दिल दुखा रही खौफनाक कदम उठाने की वजह
परिवार के सदस्यों ने कमरे में घुसने के लिए खिड़की तोड़ी और उसे खून से लथपथ पाया। आनन फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां पहुंचने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। आत्महत्या से पहले, लड़के ने कथित तौर पर Google और YouTube पर “मरने के बाद आत्मा का क्या होता है” के बारे में ऑनलाइन सर्च किया था।
महिला अकेले ही बच्चों की कर रही थी परवरिश
मूल रूप से बुलंदशहर का रहने वाला यह परिवार छह महीने पहले एपेक्स कॉलोनी में घर खरीदने के बाद मेरठ आया था। एक साल पहले बीमारी के कारण अपने पति को खो चुकी मां अपने दो बेटों – 17 वर्षीय बड़े बेटे और मृतक लड़के – को अकेले ही पाल रही थी।
यह भी पढ़ें – गुड़गांव में चौथी मंजिल से गिरकर हुई दो बहनों की मौत, पुलिस का दावा- बिल्डिंग से कूदीं, परिवार वालों ने कहा- ये नहीं हो सकता
पुलिस ने घटनास्थल से एक पिस्तौल बरामद की। जांच के दौरान पता चला कि परिवार ने किशोर को उसके व्यवहार के लिए कई बार डांटा था और बुरे लोगों से उसका संपर्क सीमित करने के लिए उसकी बुलेट बाइक बेच दी थी। मेरठ ग्रामीण एसपी राकेश कुमार ने कहा कि पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया और शव परिवार को सौंप दिया। उन्होंने कहा, “परिवार ने कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई है।”