Amroha Crime News: उत्तर प्रदेश के अमरोहा से एक मदरसे में नाबालिग छात्र की बेरहमी से पिटाई का करने के बाद चाकू से हमला करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि हमला करने वाला कोई और नहीं बल्कि मदरसे का टीचर और उसका सहयोगी था। बता दें कि 10 वर्षीय छात्र की उस वक्त गले और पेट में चाकू मारकर हत्या कर दी गई, जब दिया वह गहरी नींद में सो रहा था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। फिलहाल टीचर को गिरफ्तार कर लिया गया है।

कैसे किया हमला: मिरर नाऊ में छपी खबर के मुताबिक, मंगलवार देर रात दोनों आरोपियों ने नाबालिग छात्र का गला काटने के बाद उसके पेट में चाकू घोंप दिया। मुख्य आरोपी की पहचान मोहम्मद हसनैन के रूप में और नाबालिग की पहचान अदनान के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि अदनान ने कुछ दिन पहले टीचर हसनैन की प्रिंसिपल से शिकायत की थी। इसी के चलते मदरसे के प्रिंसिपल के भांजे अदनान की दोनों ने गला रेतकर हत्या कर दी।
National Hindi News LIVE News 03 October 2019: दिनभर की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

हत्या के पीछे का मकसद: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोहम्मद हसनैन का मदरसे के प्रिंसिपल से विवाद चल रहा था इसी का बदला लेने के लिए उसने एक छात्र को अदनान की हत्या करने के राजी कर लिया। उसने अदनान को उस वक्त मारा जब वह नींद में था। बताया जा रहा है कि इस हत्याकांड में मदरसे की रसोई का चाकू इस्तेमाल किया गया था। फिलहाल पुलिस ने चाकू को पास के एक खेत से बरामद कर लिया है। हमले के वक्त हॉल में 17 छात्र थे। लेकिन सभी इ सभी के सभी सो रहे थे।

https://www.youtube.com/watch?v=q2_RWpUuIMA

हत्या के बाद मची चीख-पुकार: आवाज सुनकर मदरसा के अन्य कर्मचारी जाग गए और हॉल में पहुंचे। मदरसा के प्रिंसिपल बच्चे को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां से उसे मेरठ के मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया गया, लेकन उसकी मौत हो गई। एसपी, विपिन ताडा और गजरौला के एसएचओ ने मदरसा पहुंचकर जांच शुरू की। जिसके बाद बाद बुधवार को आरोपी टीचर को गिरफ्तार कर लिया गया है।