Jhansi News Today: उत्तर प्रदेश के झांसी में एक प्राइवेट स्कूल में आठ साल को बच्चे को शिक्षक ने पीटा, क्योंकि छात्र ने उसे मोबाइल फोन पर पोर्न वीडियो देखते हुए देख लिया था।न कथित तौर पर छात्र टीचर कुलदीप यादव पर हंस रहे थे, क्योंकि वो गंदे वीडियो देखते हुए पकड़े गए थे। इस बात से नाराज होकर टीचर ने बच्चे की पिटाई कर दी।

परिजनों ने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई

इस संबंध में लड़के के पिता जय प्रकाश ने कहा, “टीचर ने मेरे बेटे के बाल पकड़े और उसका सिर दीवार पर पटक दिया, जिससे बच्चे के कान में चोट लग गई। टीचर ने अभद्र भाषा का भी इस्तेमाल किया और कथित तौर पर बच्चे को बेंत से पीटा। मैंने इस घटना की शिकायत पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई है।”

यह भी पढ़ें – टोपी पहनकर स्कूल गया छात्र, टीचर ने की पिटाई, दी ये धमकी

पुलिस ने बच्चे के पिता की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया। पुलिस ने आरोपी शिक्षक को हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू कर दी। ग्रामीण पुलिस अधीक्षक गोपीनाथ सोनी ने कहा, “स्कूल में मारपीट का मामला सामने आया है, जिसमें 8 साल के बच्चे को उसके क्लास टीचर ने पीटा। लड़के के पिता की शिकायत के आधार पर हमने शिक्षक को हिरासत में लिया है।”

यह भी पढ़ें – ‘किस करो, नहीं तो…’, 9वीं की छात्रा से 51 साल के टीचर ने की छेड़खानी, जैसे-तैसे घर भागी बच्ची, फिर…

स्कूल में टोपी पहन कर आने को पीटा

गौरतलब है कि बीते दिनों उत्तर प्रदेश के बलिया से भी शिक्षक द्वारा मामूली बात पर बच्चे की पिटाई का मामला सामने आया था। जिले के चितबड़ागांव थाना क्षेत्र के एक कान्वेंट स्कूल में टीचर ने छठी कक्षा के एक छात्र को टोपी पहनकर स्कूल आने पर जमकर पीटा था। इस मामले में भी टीचर के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

भाषा की रिपोर्ट के अनुसार, चितबड़ागांव थाना के प्रभारी प्रशांत कुमार चौधरी ने बृहस्पतिवार को बताया कि जय प्रकाश नगर गांव के अनिल कुमार गुप्ता की तहरीर पर बुधवार को नवभारत चिल्ड्रन एकेडमी के शिक्षक जितेंद्र राय के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। पढ़ें पूरी खबर…