सरकारी अफसरों के साथ अभद्रता की खबरें अक्सर सामने आती रहती हैं। आज हम जिस घटना का जिक्र कर रहे हैं वो भारतीय जनता पार्टी के एक नेता और आईपीएस अफसर से जुड़ी हुई है। आरोप लगा था कि भाजपा नेत ने सिटी एसपी की बीच सड़क पिटाई कर दी थी। इसका एक वीडियो भी सामने आया था।

दरअसल साल 2020 के दिसंबर के महीने में उत्तर प्रदेश के झांसी में बीजेपी के नेता प्रदीप सरावगी, सिटी एसपी विवेक त्रिपाठी के साथ उलझ गये थे। दरअसल उस वक्त घटना के बारे में बताया गया था कि झांसी जिले में एमएलसी चुनाव की मतगणना के वक्त जब समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी की जीत की संभावना बढ़ने लगी तब बीजेपी के नेता और उनके समर्थक सड़क पर प्रदर्शन करने लगे थे।

हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराने के लिए वहां पुलिस बल की तैनाती की गई थी। खुद सिटी एसपी विवेक त्रिपाठी ने उस वक्त मोर्चा संभाल रखा था। इस दौरान बीजेपी नेता प्रदीप सरावगी सिटी एसपी से उलझ गए। जो वीडियो सामने आय़ा था उसमें नजर आ रहा था कि अचानक प्रदीप सरावगी, सिटी एसपी को धक्का देने लगते हैं। इस धक्का-मुक्की में सिटी एसपी अचानक गिर जाते हैं।

इसके बाद उन्हें घसीटा जाता है। वहां काफी देर तक हंगामा मचता रहता है। एसपी के अन्य सुरक्षाकर्मी उनकी तरफ लपकते हैं लेकिन भाजपा नेता और उनके समर्थक वहीं पर अड़े रहते हैं और सिटी एसपी से भिड़े जाते हैं। कथित तौर से भाजपा नेता ने एसपी का कॉलर भी पकड़ा था।

किसी तरह एसपी के सुरक्षाकर्मी उन्हें भाजपा समर्थकों के बीच से छुड़ा कर बाहर लाते हैं। इस घटना के बाद पुलिस ने आऱोपियों की पहचान कर उनपर कारर्वाई करने की बात कही थी। मौके पर भारी पुलिस बल की तैनाती कर किसी तरह इस हंगामे को शांत कराया गया था।