उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 26 साल के युवक ने आत्महत्या कर ली। युवक की पहचान विशाल सैनी के तौर पर हुई है। बताया जा रहा है कि विशाल सैनी एक वरिष्ठ ब्यूरोक्रेट के कार्यालय में कम्प्यूटर ऑपरेटर के तौर पर संविदा के आधार पर काम करता था। बुधवार की शाम विशाल सैनी ने लखनऊ के चंदगंज इलाके में ट्रेन के आगे छलांग लगा दी। विशाल सैनी की मौत के बाद अब एक सुसाइड नोट मिलने की बात कही जा रही है। विशाल सैनी ने आईपीएस अधिकारी प्राची सिंह को अपनी मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया है और अपना करियर बर्बाद करने का आरोप लगाया है।

विशाल सैनी ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि ‘मैं अपने होशो हवास में आत्महत्या कर रहा हूं जिसकी जिम्मेदार प्राची सिंह IPS हैं। जिन्होंने मेरा करियर खराब कर दिया है। जिसकी वजह से समाज में मैं नजरें उठा कर नहीं चल पा रहा हूं…मुझे घुटन सी हो रही है। मैं अपने परिवार से नजरें नहीं मिला पा रहा हूं। प्राची सिंह आईपीएस 2017 बैच, इनको कड़ी से कड़ी सजा होनी चाहिए, जिससे ये निर्दोष लोगों को जेल ना भेजें। अपने पद का गलत इस्तेमाल ना करें। अपने प्रोमोशन के चक्कर में कई निर्दोषों को सजा ना दें। मैं बेकसूर था मुझे सैक्स रैकेट में प्राची सिंह ने फंसाया है। मम्मी-पापा अपना ख्याल रखना। एलआईसी से जो पैसा मिले उसे अपने मकान के लिए उपयोग करना। आपका लाडला विशाल सैनी।’

(दावा किया जा रहा है कि विशाल सैनी ने यह चिट्ठी लिखी है। सोर्स- सोशल मीडिया)

आपको बता दें कि प्राची सिंह इस वक्त Deputy Commissioner of Police (North), लखनऊ के पद पर तैनात हैं।13 फरवरी को आईपीएस प्राची सिंह ने इंदिरा नगर में 6 मसाज पार्लर और स्पा सेंटर में छापेमारी की थी।

इस दौरान कुल 20 लोगों को हिरासत में लिया गया था। इनमें कुछ महिलाएं भी शामिल थीं। विशाल सैनी के सुसाइड के बाद आईपीएस अफसर प्राची सिंह ने कहा कि विशाल सैनी को भी उस वक्त गिरफ्तार किया गया था लेकिन बाद में जब यह पता चला कि वो निर्देोष हैं तो उन्हें छोड़ दिया गया था। उन्होंने जो आत्मघाती कदम उठाया उसके लिए हमें अफसोस है।

विशाल सैनी के माता-पिता का कहना है कि जब पुलिस ने स्पा में छापेमारी की थी तब विशाल वहां एक ठेले के पास खड़े होकर खाना खा रहे थे। जेल से रिहा होने के पहले वो 20 दिन तक जेल में रहे। पुलिस को उनके खिलाफ कोई केस नहीं मिला। जेल से निकलने के बाद वो मानसिक रूप से काफी परेशान थे।

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने मामले को संज्ञान में लेते हुए महिला आईपीएस अधिकारी प्राची सिंह से उक्त मामले पर जवाब मांगा था। वहीँ महिला आईपीएस प्राची सिंह के जवाब के बाद पुलिस कमिश्नर डी के ठाकुर ने विशाल सैनी मामले में प्रेस नोट जारी कर महिला आईपीएस प्राची सिंह को क्लीन चिट दी थी।