Boyfriend Slapped Girlfriend on Raod: प्यार के नाम पर लोग आज कल ऐसी-ऐसी हरकतें कर रहे हैं, जिन्हें देखकर हैरानी होती है। प्यार कब सनक और इगो की लड़ाई में बदल जाता पता ही नहीं चलता है। उसके बाद जो हरकतें लोग करते हैं उसे देखकर डर लगता है। इन दिनों ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है।
युवती के बाल पकड़ कर पीटता दिखा शख्स
वीडियो में शख्स बीच सकड़ पर एक युवती के बाल पकड़ कर पीटता दिख रहा है। खबर है कि दोनों गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड हैं। जानकारी अनुसार घटना उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा की है, जहां शुक्रवार की रात एक युवक ने एक युवती को सड़क पर खुलेआम थप्पड़ जड़ दिए।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
ग्रेटर नोएडा के दादरी क्षेत्र में हुई घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक ने बीच सड़क पर लड़की को उसकी बालों से पकड़ रखा है। वो उसे इधर-उधर घुमाता है और फिर गालों पर थप्पड़ जड़ता है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़की एक हाथ से खुद को बचाने की कोशिश कर रही है। जबकि दूसरे हाथ में उसने पर्स पकड़ा हुआ है। इधर, मारपीट होता देख लोग हस्तक्षेप करने पहुंचते हैं और दोनों को अलग करते हैं।
वीडियो में मारने वाले युवक की टीशर्ट का कॉलर फटा हुआ दिखा रहा है। संभावना है कि इस मारपीट से पहले दोनों के बीच हाथापाई हुई होगी। हालांकि, घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने संज्ञान लेकर आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है।
पुलिस के मुताबिक युवक और युवती दोनों परिचित हैं। दोनों ने कॉलेज में साथ पढ़ाई की है। विवाद किस बात पर हुई, इस बात का पता नहीं चल पाया है।