आज बात एक ऐसे गैंगस्टर की जिसके काले गुनाहों की फेहरिस्त किसी अन्य गुंडे, बदमाशों की तरह ही है लेकिन इस बदमाश की लव स्टोरी जरुर किसी फिल्म की तरह है। माना जाता है कि इस गुंडे की लव स्टोरी मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री बिपाशा बसु की फिल्म ‘गुनाह’ में की कहानी से मेल खाती है। इस फिल्म एक्ट्रेस ने एक पुलिसवाली की भूमिका निभाई थी। इस फिल्म में अभिनेता ने एक अपराधी की भूमिका निभाई थी जिससे बिपाशा बसु को प्यार हो गया था।
हम बात कर रहे हैं कुख्यात गैंगस्टर राहुल ठसराना की। राहुल के गुनाह की दुनिया में आने की कहानी भी काफी दिलचस्प है। राहुल साल 2008 में जरायम की दुनिया में आया था। बताया जाता है कि इससे पहले वो सिकंदराबाद में ऑटो रिक्शा चलाता था। ऑटो चलाने के दौरान उसकी मुलाकात कुछ बदमाशों से हुई और फिर पैसे कमाने और चर्चित बनने के लिए उसने अपराध का रास्ता चुन लिया। इसी साल मार्च के महीने में रबूपुरा क्षेत्र में राहुल को संदिग्ध परिस्थितियों में गोली भी लगी थी।
कहा जाता है कि जख्म से उबरने के बाद राहुल ठसराना कुख्यात गैंग अनिल दुजाना के गैंग का सदस्य बन गया। इसके बाद उसपर हत्या, लूट और अन्य कई संगीन जुर्म अलग-अलग थानों में दर्ज हुए। जल्दी ही राहुल ठसराना, अनिल दुजाना का शार्प शूटर बन गया। 9 मई, 2014 को राहुल ठसराना व्यापारी मनमोहन गोयल की हत्या के आरोप में गिरफ्तार हो गया। उस वक्त तक उसपर एक दर्जन से ज्यादा लूट और हत्या के मामले दर्ज थे।
बताया जाता है कि मनोहर गोयल केस में जेल की सजा काटने के बाद राहुल ठसराना दोबारा जुर्म की दुनिया में शामिल हो गया। मई 2016 में उसपर गांव वालों को धमकी देने का आरोप लगा था। हिस्ट्रीशीटर राहुल ठसराना की मां शकुंतला देवी ने वर्ष 2016 में ग्राम प्रधान का चुनाव लड़ा था। गांव के ही रहने वाले जयप्रकाश उर्फ जगन की पत्नी ने चुनाव में उन्हें चुनौती दी थी। ठसराना की मां एक वोट से ग्राम प्रधान का चुनाव हार गईं थी और जगन की पत्नी चुनाव जीत गई थी। इस हार के बाद से ही ठसराना जगन से रंजिश मानने लगा था।
साल 2017 में अवैध हथियार रखने के एक मामले में राहुल ठसराना ने आगरा में सरेंडर किया था। इसके बाद उसे जेल में बंद कर दिया गया था। इसी केस में बेल मिलने के बाद ही उसने पायल से शादी की थी। बताया जाता है कि शादी के बाद से पायल तो राहुल के गांव में रहती है लेकिन राहुल ठसराना गांव में बहुत कम नजर आता है।
ग्रेटर नोएडा के सुरजपुर कोर्ट में राहुल ठसराना की मुलाकात पायल से हुई थी। बताया जाता है कि पायल कॉन्स्टेबल थी और कोर्ट में तारीख पर जाते वक्त अक्सर राहुल ठसराना की मुलाकात पायल से होने लगी। कहा जाता है कि राहुल के जेल में रहने और जेल से बाहर रहने के दौरान भी पायल और उनकी मुलाकात कई बार हुई।
दनकौर कोतवाली के हिस्ट्रीशीटर बदमाश राहुल ठसराना और ग्रेटर नोएडा में तैनात एक महिला पुलिसकर्मी धीरे-धीरे करीब आ गए। कहा जाता है कि साल 2019 में इन दोनों ने शादी रचा ली। शादी की तस्वीरें वायरल होने के बाद गैंगस्टर की इस प्रेम कहानी ने खूब सुर्खियां भी बटोरी थीं।
