इधर उत्तर प्रदेश के देवरिया में बंदूक की नोंक पर एक युवक की पिटाई की गई। आरोप है कि पिटाई करने के बाद बदमाशों ने उनपर पेशाब कर दिया और उनका जनेऊ भी तोड़ा। बताया जा रहा है कि जमीन विवाद की वजह से यह मारपीट हुई है। यह मामला उस वक्त प्रकाश में आया जब पीड़िता ने इस मामले में अपना एक वीडियो ट्वीटर पर पोस्ट कर अपने साथ हुई घटना के बारे में बताया। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने इस मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सदर कोतवाली पुलिस स्टेशन इलाके से इन चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

घटना के बारे में मिली विस्तृत जानकारी के मुताबिक गांव के रहने वाले अनीश चंद्र द्विवेदी का गांव के ही रहने वाले सतीश यादव से जमीन का विवाद चल रहा है। दो दिन पहले भी इन लोगों में कुछ विवाद हुआ था। पीड़ित अनीश चन्द्र का आरोप है कि जब वह देवरिया से अपने गांव जा रहे थे तभी सरकापार गांव के पास कई लोगों ने उन्हें घेर लिया और बंदूक दिखाकर कर जमकर मारपीट की।

इन लोगों ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़ित का आरोप है कि दबंगों ने उनका जनेऊ भी तोड़ दिया और जाते-जाते मुंह पर पेशाब भी कर दिया। मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

देवरिया के पुलिस अधीक्षक शिष्य पाल ने कहा कि इस वीडियो में पीड़ित बता रहे हैं कि एक आऱोपी ने उनके चेहरे पर पेशाब किया और फिर उनका जनेऊ तोड़ दिया। पुलिस के पास दर्ज शिकायत में कहा गया है कि आऱोपियों ने उनके साथ मारपीट भी की। राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सूचना सलाहकार शल्लभमणि त्रिपाठी ने जानकारी दी है कि मुख्यमंत्री ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिये हैं।