उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में कांग्रेस के एक पूर्व ब्लॉक प्रमुख के बेटे को अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस क्षेत्राधिकारी (अमेठी) पीयूष कांत राय ने बताया कि मुंशीगंज थाना क्षेत्र में कांग्रेस के पूर्व ब्लाक प्रमुख राम आसरे पांडे के बेटे नीरज पांडे (23) को चार से पांच अज्ञात हमलावरों द्वारा गोली मार दी गई। घायल नीरज को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से उन्हें लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया। सीओ ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है कि यह पूर्व रंजिश का प्रकरण है। वर्ष 2016 में इस संबंध में एक मुकदमा लिखा गया था और 2017 में भी एक हत्या हुई थी।

पुलिस का बयान: सीओ के मुताबिक, घायल नीरज पांडेय की लखनऊ मेडिकल कालेज में इलाज के दौरान मौत हो गई है। नीरज पर बुधवार (4 सितंबर) सुबह आठ बजे घर से बाजार गौरीगंज जाते समय गांव के निकट ही गोली चलायी गई थी। गौरतलब है कि इस घटना के बाद से इलाके में तनाव व्याप्त है। हालात को देखते हुए मौके पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।

मारी गई तीन गोली: ग्रामीणों की माने तो नीरज को तीन गोली मारी गई। थी। जिसमें दो गोली पेट में व एक गोली हाथ पर लगी। अस्पताल में लोगों के आक्रोष देखते हुए गौरीगंज थाने के प्रभारी निरीक्षक रामराज सरोज दल बल के साथ मौके पर पहुंचे तो नीरज के पिता राम आसरे पांडे की ने  घटना मे गांव के ही चार युवकों के शामिल होने का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि 2016 में गांव में ही एक हत्या हुई थी जिसमें राम आसरे मुख्य आरोपित है। इसी घटना का बदला लेने  के इरादे से यह  हमला किया गया है।